[ad_1]

Carrot Juice to remove dark circles under eyes: आंखों के नीचे काले घेरे हो जाने की समस्या को डार्क सर्कल कहते हैं. जो कि त्वचा की नमी खो जाने या डैमेज हो जाने की निशानी है. डार्क सर्कल आपकी आंखों की सुंदरता को छीन लेते हैं. लेकिन, सिर्फ1 गाजर के इस्तेमाल से आप आंखों के नीचे डार्क सर्कल को दूर कर सकते हैं. जिसके बाद आपकी सूरत बदली हुई नजर आएगी और आंखें भी सुंदर दिखेंगी.
डार्क सर्कल हटाने का घरेलू उपाय जानने से पहले काले घेरों का कारण जान लेते हैं.
ये भी पढ़ें: Skin Care: चेहरे को बदसूरत बना देंगी ये 4 चीज, यूज करने से पहले जरूर अपनाएं ऐसी सेफ्टी
Dark Circles Causes: आंखों के नीचे काले घेरे क्यों होते हैं?जैसा कि आपको बताया, आंखों के आसपास की स्किन डैमेज या अनहेल्दी होने के कारण डार्क सर्कल बनने लगते हैं. इनके पीछे ये कारण हो सकते हैं. जैसे-
तनाव
आई मेकअप
कम नींद लेना
हॉर्मोन में असंतुलन
खराब जीवनशैली
आंखें रगड़ना, आदि
Remove Dark Circles: डार्क सर्कल हटाने का तरीकाआंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने में सिर्फ 1 गाजर (Carrot Juice Benefits) मदद कर सकती है. क्योंकि, गाजर के अंदर विटामिन ए होता है, जो आंखों के आसपास की स्किन को टाइट करने और काले घेरे कम करने में मदद करता है. गाजर के अंदर मौजूद गुण स्किन को जवान और ग्लोइंग बनाने में काफी असरदार होते हैं.
ये भी पढ़ें: Best Oil for Hair: इस मौसम में सिर्फ इन 3 तेल से करनी चाहिए सिर की मालिश

Carrot Juice to remove Dark Circles: डार्क सर्कल हटाने के लिए गाजर का जूस
सबसे पहले 1 गाजर लें और उसे छीलकर एक मिक्सी में डाल लें.
मिक्सी में गाजर को पीसकर गाजर का जूस बना लें.
इस गाजर के जूस में 1 अंडे का सफेद भाग और 1 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिलाएं.
डार्क सर्कल (काले घेरे) हटाने के गाजर का जूस या गाजर फेस पैक तैयार है.
Dark Circles Treatment: डार्क सर्कल हटाने का उपाय
सबसे पहले अपने चेहरे को धोकर साफ कर लें.
अब गाजर का जूस या फेस पैक को चेहरे व गर्दन पर अच्छी लगा लें.
इसके बाद गुलाब जल में रुई भिगोकर दोनों आंखों पर रख लें और करीब 15 मिनट सूखने दें.
इस घरेलू उपचार से ना सिर्फ डार्क सर्कल दूर हो जाते हैं, बल्कि आपका चेहरा भी गोरा बन सकता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

[ad_2]

Source link