[ad_1]

निखिल त्यागी/सहारनपुर:पुलिस विभाग का काम वैसे तो अपराधियों को पकड़ना और जेल भेजना है. डंडा बजाने के लिए भी पुलिस की पहचान में शामिल है. लेकिन सहारनपुर पुलिस लाइन मे बेलआउट नाम से एके रेस्टोरेंट भी संचालित हो रहा है. जिसमे खुद पुलिस विभाग के कर्मचारी ही कार्यरत रहते हैं. बेलआउट रेस्टोरेंट की शुरुआत भी जनपद में नियुक्त रही एक आईपीएस पुलिस अधिकारी द्वारा की गई थी. इस रेस्टोरेंट में पुलिस विभाग ही नही बल्कि आम आदमी भी अपनी फैमिली के साथ खाना, नास्ता चाय-कॉफी आदि का आनंद ले सकता है.

सहारनपुर पुलिस लाइन परिसर में बेलआउट रेस्टोरेंट आजकल चर्चा का केंद्र बना हुआ है. जहां पुलिस विभाग को डंडा फटकारने व अपराधियो को पकड़कर जेल भेजने के लिए जाना जाता है, वहीं पुलिस लाइन में संचालित बेलआउट रेस्टोरेंट का संचालन खुद पुलिस विभाग के कर्मचारी ही करते हैं. इस रेस्टोरेंट में विभाग के अलावा बाहर के लोग भी खाने-पीने की चीजो का लुत्फ उठा सकते हैं. रेस्टोरेंट के अंदर जाते ही व्यक्ति को शांति और सुखद पलो का अनुभव होता है. काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को अपनी पसंद का ऑर्डर कर टोकन लीजिए और टेबल पर रेस्टोरेंट में कार्यरत कर्मचारी टेबल पर व्यंजन परोस देता है.

खाने-पीने वाली चीजो की गुणवत्ता की ग्राहक करते है तारीफजनपद सहारनपुर की पुलिस लाइन में संचालित बेलआउट रेस्टोरेंट में चाय, कॉफी, खाना, शीतल पेय पदार्थ, सचुनिंदा फास्टफूड आदि उपलब्ध हैं. मेरठ से सहारनपुर जनपद में ट्रांसफर होकर पहुंचे पुलिसकर्मी अमजद खान ने बताया कि बाहर मुझे किसी ने बेलआउट रेस्टोरेंट के विषय मे बताया तो यहां आकर मैने चाय पी. उन्होंने बताया कि रेस्टुरेंट मे अच्छी गुणवत्ता की चाय पीकर मन प्रसन्न हो गया. इसी तरह दूसरे कर्मचारी शाकिर ने परांठा खाने के बाद बेलआउट रेस्टोरेंट में मिलने वाले खाने की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि कम दाम में अच्छे उत्पाद केवल पुल्स विभाग द्वारा संचालित बेलआउट रेस्टोरेंट में मिल रहे हैं, इससे जायदा खुशी की बात क्या होगी?

आईपीएस अधिकारी ने की थी रेस्टोरेंट की शुरुआत

सहारनपुर पुलिस लाइन में चल रहे बेलआउट रेस्टोरेंट की शुरुआत आईपीएस अधिकारी प्रीति यादव ने की थी. जनपद में ए,एसपी रही प्रीति यादव ने इस रेस्टोरेंट के तमाम डिजाइन को खुद ही देख था. उन्होंने रेस्टोरेंट के अंदर की सुंदर सजावट बेकार वस्तुओं से कराई थी. इतना ही नही रेस्टोरेंट की दीवारों में जीवन उपयोगी स्लोगन भी लिखे हुए हैं. रेस्टोरेंट में उपलब्ध खाने-पीने की चीजो का मूल्य भी आईपीएस प्रीति यादव द्वारा ही तय किया गया था, जो आज तक भी उन्ही दामो में चल रहा है. बेलआउट रेस्टोरेंट में पुलिस विभाग ही नही, बल्कि बाहर के लोग भी परिवार के साथ खाने का आनंन्द उठा सकते हैं.
.Tags: Food 18, Hindi news, Local18, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 21:40 IST

[ad_2]

Source link