[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/ लखनऊ: पैसों की बारिश करने के लिए दुनिया भर में मशहूर मनी प्लांट को अपने घर के कमरे में लखनऊ की एक महिला ने इस तरह से लगाया कि इसकी लंबाई दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. 38.4 फिट होने पर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने भी अपने यहां इसे दर्ज कर लिया है. खास बात यह है कि तमाम पेड़ पौधों पर रिसर्च करने वाले एनबीआरआई के अधिकारी भी इसे देखकर हैरान हो गए. महिला का नाम है सपना, जिन्होंने देश का सबसे लंबा मनी प्लांट अपने घर के एक कमरे में लगाया है.

खास बात यह है कि एक छोटे से गमले में इसे लगाया गया है, लेकिन इसके बावजूद दिन प्रतिदिन यह बढ़ता ही जा रहा है. इसकी एक-एक पत्तियां हरी भरी हैं. देश का सबसे लंबा मनी प्लांट लगाकर सपना लगातार चर्चा में आ गई हैं. जब उनसे पूछा गया कि इतना लंबा मनी प्लांट उन्होंने कैसे लगाया तो उन्होंने बताया कि कोविड-19 2020 में उन्होंने इसे लगाया था और देखते ही देखते यह पौधा इतना बड़ा हो गया कि यकीन ही नहीं हुआ. जब रिकॉर्ड दर्ज हुआ था लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उस वक्त इसकी लंबाई 38.4 फिट थी लेकिन अब वर्तमान में यह 44 फिट किया हो गया है. साल 2023 में यह रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था. अभी इसे और लंबा करने का भी इरादा है.

बेटे ने दिया था आइडियासपना ने बताया कि उनके बेटे हिमांक ने उनको यह आइडिया दिया था. हिमांक ने बताया कि सबसे पहले नेट पर सर्च किया था कि मनी प्लांट कितना लंबा होता है. रिसर्च में मिला कि मनी प्लांट 12 फीट से ज्यादा ऊंचा नहीं होता है. जब उन्होंने देखा कि उनके घर में 12 फीट से ऊंचा मनी प्लांट हो गया है, तो उन्होंने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम कैसे दर्ज किया जाए इसकी  जानकारी लेने के बाद अपनी मां से इसमें आवेदन करवाया था.

इस वजह से बढ़ रहा मनी प्लांटसपना ने बताया कि उन्होंने इस मनी प्लांट को कमरे की खिड़की के पास रखा है, ताकि इसे धूप मिलती रहे. इन्होंने कभी भी किसी पेस्टिसाइड का इस्तेमाल अपने पौधे में नहीं किया. बल्कि बादाम का पानी, कॉफी का पानी और हल्दी जैसे ऑर्गेनिक खाद्य को डालकर ही इन्होंने अपने पौधे को  विकसित किया. आज यह 44 फीट का हो गया है.

नहीं पड़ती एयर प्यूरीफायर की जरूरतसपना ने बताया कि मनी प्लांट लगाने से कमरे का तापमान भी अपने सामान्य तापमान से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक कम रहता है. मनी प्लांट उनके घर में एयर प्यूरीफायर का भी काम करता है.
.Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 09:16 IST

[ad_2]

Source link