[ad_1]

हाइलाइट्सअवनीश अवस्थी को एक्सटेंशन न मिलना अधिकारियों के गले से नहीं उतर रहा. संजय प्रसाद ब्यूरोक्रेसी के सुपरपॉवर बन गए हैं.लखनऊ. उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस दौड़ी तो प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. एक तरफ अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी रिटायर हुए तो वहीं, रिटायरमेंट की रात बड़े बदलाव की सुगबुगाहट से देर रात तक नियुक्ति विभाग में हलचल मचती रही. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सिपहसलारों में शामिल अवनीश अवस्थी को एक्सटेंशन न मिलना बड़े बड़े अधिकारियों के गले से नहीं उतर रहा. इसी बीच तबादले में बड़े-बड़े अधिकारियों को शंट कर देना बता रहा है देर रात तक चले सीएम योगी के सर्जिकल स्ट्राइक ने अधिकारियों की नींद उड़ा दी है.
कहानी बुधवार शाम से शुरू हुई जब गृह विभाग का अतिरिक्त चार्ज प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद को दिया गया. उस वक्त सीएम वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे थे. सूत्र बताते हैं कि सीएम योगी ने फोन पर ही संजय प्रसाद को गृह का जिम्मा देने के निर्देश तो दे दिए लेकिन असली कहानी शुरू हुई सीएम योगी की लखवऊ वापसी के साथ.
वाराणसी से देर शाम वापस आने के बाद हुई मंत्रणाअवनीश अवस्थी के फेयरवेल के लिए डिनर का आयोजन किया गया, जिसमें अवनीश अवनीश पहुंचे तो सही लेकिन 15 मिनट के बाद ही 5 कालीदास से फोन आने पर वहां से निकल गए. सूत्र बता रहे है कि सीएम योगी के वाराणसी से लखनऊ वापस आने के बाद देर शाम मंत्रणा चलती रही. इसमें एक तरफ सीएम योगी ने अवनीश अवस्थी को आश्वासन दिया तो वहीं बड़े अधिकारियों के पर कतरने वाली फाइल भी अप्रूव कर दी. तबादलों सूची में 31 अगस्त की तारीख भी इस बात की गवाही देती है कि सुबह तो सिर्फ लिस्ट आई. फैसला कल रात में सीएम योगी ने बैठक के बाद ही कर लिया था.
ब्यूरोक्रेसी के सुपरपॉवर संयज प्रसादवैसे तो तबादले में अमित मोहन प्रसाद से लेकर आराधना शुक्ला तक के विभाग बदल दिए गए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना एसीएस नवनीत सहगल की छूट्टी. दूसरी तरफ सबसे पावरफुल अधिकारी बनकर उभरे प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद. जानकार बताते हैं कि सीएम योगी कोर टीम में शामिल संजय प्रसाद पर सीएम योगी को भरोसा यूं ही नहीं है. पिछले काफी समय से संजय प्रसाद सीएम योगी के प्रमुख सचिव के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे हैं. सीएम प्रोटोकाल के साथ-साथ सूचना का काम भी देखते हैं लेकिन नवनीत सहगल के हटने के बाद, संजय प्रसाद ब्यूरोक्रेसी के सुपरपॉवर बन गए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Lucknow news, Officer transferFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 16:04 IST

[ad_2]

Source link