[ad_1]

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 50वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. इस मौके पर सीएम योगी को उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. सोशल मीडिया पर भी मुख्यमंत्री को बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं. इस बीच, आदित्यनाथ ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर की गोशाला में पौधारोपण किया. इन शुभकामनाओं में सबसे खास रहा प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव की बधाई.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने भी सीएम योगी को बधाई दी है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि “उत्तर प्रदेश के संत हृदय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनमदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य और मंगलमय व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.”

शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट.

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और उनके दीर्घायु होने की भी कुदरत से कामना है.

मायावती ने भी सीएम योगी को दी बधाई.

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी यूपी के मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि वह समर्पित भावना के साथ राज्य के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में पूरी ताकत और युक्ति से जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की बधाई. प्रदेश की जनता के कल्याण और विकास के लिए वे समर्पित भाव से निरंतर परिश्रम कर रहे हैं. ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें.’

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट.

उत्तराखंड के पंचुर में हुआ था जन्मबता दें कि आज सीएम योगी का 50वां जन्मदिन है. उत्तराखंड के पंचुर, पौड़ी गढ़वाल में 5 जून 1972 को जन्मे योगी आदित्यनाथ ने बीएससी तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद गोरखपुर की गोरक्षपीठ पहुंचे. गोरखपुर से 1998 से 2017 तक लोकसभा के सदस्य रहे योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं इसी साल 2022 के वे दोबारा मुख्यमंत्री चुने गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, BSP chief Mayawati, CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Defense Minister Rajnath Singh, Lucknow news, Shivpal singh yadav, UP politicsFIRST PUBLISHED : June 05, 2022, 11:09 IST

[ad_2]

Source link