[ad_1]

हरिकांत शर्मा/आगरा. इसे आप आस्था कहिए या अंधविश्वास, लेकिन उत्तर प्रदेश के आगरा में भगवान शिव और नंदी के दूध पीने की अफवाहों का बाजार गर्म है. पिछले दो दिनों से यहां भगवान शिव, माता पार्वती और नंदी के दूध पीने की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. श्रद्धालुओं का दावा है कि नंदी महाराज दूध पी रहे हैं. न्यूज़ 18 लोकल ऐसी किसी बात की पुष्टि नहीं करता है.

घटना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नगला बिहारी में स्थित शिव मंदिर की है. रविवार की शाम को अफवाह फैली कि नंदी महाराज दूध और पानी पी रहे हैं. यह बात आग की तरह क्षेत्र में फैल जाती है. सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है. सूचना वायरल होते ही बड़ी संख्या में भक्त रात को मंदिर में पहुंच कर भगवान की प्रतिमा को दूध पिलाते हैं. ऐसे करते हुए वो मोबाइल से वीडियो बनाते हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. यह सिलसिला रविवार की देर शाम को भी जारी रहता है.

चमत्कार या अंधविश्वास मूर्ति पी रही दूध

मंदिर के महंत घनश्याम दास का कहना है कि शनिवार की शाम एक युवक भगवान शिव की पूजा करने के लिए मंदिर आया था. उसने शिव जी की मूर्ति पर एक लोटा पानी चढ़ाया. लोटे का पूरा पानी भगवान की प्रतिमा में समा गया. एक बूंद भी पानी बाहर नहीं गिरी. यह चमत्कार देख युवक तुरंत हमारे पास आया. धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में फैल गई. क्षेत्र के लोग दूध का पात्र लेकर मंदिर आने लगे और चम्मच से भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती और नंदी को दूध और पानी पिलाने लगे.

उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग चम्मच से मूर्ति को दूध पिला रहे हैं और दूध गायब भी हो जा रहा है. इसके पीछे क्या रहस्य है यह हम नहीं जानते.

दावा किया जा रहा है कि भगवान पी रहे हैं दूध

बता दें कि, यह पहली बार नहीं हुआ है जब मंदिर में मूर्तियों के दूध या पानी पीने की बात सामने आई है. कई वर्षों पहले भी आगरा के अन्य शिवालयों में भगवान के दूध पीने की अफवाह तेजी से फैली थी. हालांकि, कई लोगों का मानना है कि दूध मूर्ति के ऊपरी हिस्से से रिस कर नीचे चला जा रहा है जो वीडियो में दिखाई नहीं देता है.

बहरहाल, कई लोग इस घटना को चमत्कार से जोड़ कर देख रहे हैं. वहीं, कई इसे अंधविश्वास से जोड़ रहे हैं, लेकिन इसको लेकर शहर में अफवाहों का बाजार गर्म है. भक्त लोटा या पात्र में दूध और पानी लेकर सुबह से ही शिव मंदिर पहुंच रहे हैं.

(नोट: यह खबर मान्यता और आस्था से जुड़ी है. न्यूज़ 18 लोकल इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.Tags: Agra news, Local18, Religion 18, Superstition, Up news in hindi, Viral videoFIRST PUBLISHED : July 03, 2023, 10:54 IST

[ad_2]

Source link