[ad_1]

अखिलेश सोनकर/ चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक राहगीर की मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल सड़क किनारे लगा विशाल काय पीपल का पेड़ अचानक दो भागों में टूटकर गिरने की वजह से दो लोग पेड़ के नीचे दब गए, जिससे एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई है तो एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल हादसे का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सदर रोड का है. जहां एक विशालकाय पेड़ अचानक बीच से फट कर सड़क पर गिर गया. पेड़ के नीचे दो राहगीर दब गए, जिसमें एक राहगीर अंकित पटेल की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे राहगीर युवक शोभी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसको इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अंकित पटेल भरतकूप के हरिहर पुरवा गांव का रहने वाला था. वहीं हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगरपालिका के अधिकारियों के पेड़ गिराने को लेकर शिकायत की गई थी. बावजूद इसके अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया जिसकी वजह से हादसा हो गया. इस मामले में सदर उप जिलाधिकारी का कहना है कि एक युवक के पेड़ के नीचे दबकर मौत होने की सूचना मिली है, जिसका पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार की दैवीय आपदा राहत कोष से उसके परिवार की आर्थिक मदद की जाएगी.
.Tags: Chitrakoot News, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 02, 2023, 13:06 IST

[ad_2]

Source link