[ad_1]

चित्रकूट: किसान एक तरफ दोगुनी आय को लेकर हमेशा मेहनत करता रहता है.वहीं दूसरी तरफ चित्रकूट में गेहूं की फसल में खैरा रोग (Khaira Disease)लग जाने की वजह से किसान चिंतित नजर आ रहे है. ऐसे में किसानों की मेहनत बेकार हो रही है. इस बार गेहूं की फसल अच्छी तो हुई थी लेकिन खैरा रोग ने गेहूं की फसल को बर्बाद कर रख दिया है. गेहूं में खैरा रोग लग जाने की वजह से फसल में काफी नुकसान हो रहा है. जब फसल काटने का समय आ गया तो गेहूं पूरी तरह से रोग से ग्रसित हैकिसान शिवपूजन ने बताया कि इस बार की फसल में रोग लग लग जाने की वजह से काफी नुकसान हो रहा है. इस बार लागत भी निकलना मुश्किल होगा . क्योंकि जिस प्रकार की फसल की उम्मीद थी उस पर पूरी तरह से पानी फिर गया है. ऐसे में सरकार को किसान भाइयों के लिए ध्यान देना चाहिए. किसानों का मन टूटता हुआ नजर आ रहा है. फसल पूरी तरह से कहा जाए तो बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में सरकार को इस रोग से बचाव के लिए अहम कदम उठाना चाहिए.बढ़ती गर्मी के कारण हुआ फसल को नुकसान चित्रकूट के कृषि उपनिदेशक राजकुमार ने बताया कि तापमान अधिक पड़ने की वजह से यह फसल बर्बाद हो रही है. इस मौसम में किसानों को जिंक सल्फाइड का प्रयोग करना चाहिए .इसके प्रयोग से फसल का बचाव किया जा सकता है. गेहूं की फसल जो थोड़ी देर बाद लगाई जाती है जिसकी वजह से यह रोग लगता है. खैरा रोग से बचाव के लिए कृषि विभाग भी किसान भाइयों के साथ है. किसी प्रकार की दिक्कत हो तो कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 14:19 IST

[ad_2]

Source link