[ad_1]

रिपोर्ट : धीरेन्द्र शुक्ला

चित्रकूट. चित्रकूट में आग की घटनाओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. रानीपुर टाइगर रिजर्व के मानिकपुर वन क्षेत्र में आग की लपटें देखने को मिल रही हैं, धीरे-धीरे आग जंगल में करीब 2 हज़ार मीटर तक फैल गई है. मानिकपुर के जंगल में हर वर्ष का नियम है कि गर्मी आते ही यहां जंगलों में लगनी शुरू हो जाती है. इसको लेकर अब जिला प्रशासन भी गंभीरता बरतता नजर आ रहा है. डीएम ने वन विभाग के अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि जंगलों में आग लगाने के आरोप में पकड़े गए अराजक तत्वों पर मुकदमा दर्ज करें.

लेकिन आग की घटनाओं में सबसे बड़ी लापरवाही वन विभाग के अधिकारियों की है जो समय रहते आग से निपटने के लिए अपनी तैयारियां नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आग विकराल हो जाती है. जिससे कई जीव जंतु आग की डर से कहीं और पलायन कर जाते हैं. लेकिन इसके लिए प्रशासन के पास किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं दिख रही कि आखिर आग पर कैसे काबू पाई जाए.

गर्मी शुरू होते ही धधके जंगल

जंगल में बसे गांव के कोल आदिवासियों ने जंगल में आग देखी तो वन विभाग के कर्मचारियों को जानकारी दी. जंगल में लग रही आग से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है. इससे न सिर्फ पेड़ झुलस रहे हैं बल्कि बरसात में जितने भी नए पौधे जंगल में जन्म लेकर विकसित हो रहे हैं, वे सभी झुलसकर नष्ट हो रहे हैं. आग ऐसे स्थान पर लगी है, जहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी नहीं पहुंच सकती हैं. वन विभाग के कर्मचारी पेड़ की टहनियों से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि वन विभाग के आला अधिकारियों ने जंगल में वाचारों को देख रेख के लिए रखा है वो भी एक लकड़ी का डंडा दे कर. चित्रकूट में बैठे वन विभाग के आला अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया. कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं.

जीव-जंतुओं को भारी समस्या

गर्मी की शुरुआत में ही अगर जंगल की आग पर काबू नहीं पाया गया तो जंगल में पेड़-पौधों के साथ-साथ जीव-जंतुओं पर खतरा मंडराने लगेगा. फिलहाल जंगल में आग तेजी से बढ़ रही है. वन विभाग के अधिकारियों के पास किसी प्रकार के इंतजाम नहीं दिख रहे हैं.

चित्रकूट डीएम हुए सख्त

चित्रकूट के डीएम अभिषेक आनंद ने News18 से बताया कि जो लोग जंगलों में आग लगा रहे हैं. उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया है. जो लोग जंगलों में इस प्रकार की हरकतें कर रहे हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Forest fire, UP newsFIRST PUBLISHED : April 17, 2023, 15:45 IST

[ad_2]

Source link