[ad_1]

रिपोर्ट- अखिलेश सोनकरचित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में मछली मारने गए युवक का विस्फोटक पदार्थ से हाथ उड़ गया है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

आप को बता दें कि पूरा मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के नागर गांव का है. जहां का रहने वाला युवक राकेश पुत्र छेदी निवासी नागर थाना मानिकपूर जो मछली का शिकार करने गांव के ही पास स्थिति नदी गया हुआ था और अपने साथ लिए विस्फोटक डायना माइट से मछली मारने के लिए डायना माइट को नदी में फेंकने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान डायना माइट युवक के हांथ में ही फट गया. जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया.

घायल युवक सीएचसी में भर्तीवहीं जानकरीं होने पर परिजनों द्वारा घायल युवक को आनन फानन में मानिकपूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों के प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ग्वालियर से लाया था विस्फोटकवहीं घायल युवक राकेश ने बताया कि वह ग्वालियर में किसी कंपनी में काम कर रहा था, तभी वहां से घर आते समय एक विस्फोटक अपने साथ ले आया था. जिसका प्रयोग व मछली मारने के लिए कर रहा था. जिससे वह हाथ में ही फट गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot NewsFIRST PUBLISHED : April 10, 2023, 16:50 IST

[ad_2]

Source link