[ad_1]

रिपोर्ट : अखिलेश सोनकर

चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट जनपद में खेत की रखवाली करने गए किसान की डंडे से गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वारदात की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी वृंदा शुक्ला पहुंचकर मौके का मुआयना किया. वहीं मृतक के परिजनों ने इस मामले में किसी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया है.

दरअससल मामला कर्वी कोतवाली क्षेत्र के खरौंध गांव निवासी प्यारे लाल पुत्र सूरिज पाल अपने घर से 100 मीटर लगभग दूर स्थित खेत में बने डेरा में सोने के लिए जाते थे. शनिवार को भी घर में खाना खाने के बाद रात्रि 8 बजकर 30 मिनट के लगभग सोने के लिए अपने बाड़े में गए. जहां उनकी गला घोटकर हत्या कर दी गई. मृतक के भाई सरजो प्रसाद ने बताया कि डेरा के पास ही गांव के चंद्रपाल का भी डेरा बना हुआ है. जिसके पुत्र अजय ने सबसे पहले देखा कि प्यारे लाल का शव जमीन पर पड़ा है. शरीर में कई स्थानों पर खरोंच के निशान भी बने थे. ऐसा लग रहा था कि गला दबाने के बाद डंडे से भी गला को दबाया गया, जिससे उनकी मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शवघटना से मृतक की पत्नी सवारिया देवी को रो रोकर बुरा हाल है. मृतक किसान के चार पुत्र व चार पुत्रियां हैं. 21 बीधे जमीन है, जिसमें मृतक खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. मृतक के भाई सरजों ने बताया कि किसी से दुश्मनी नहीं थी. अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणी त्रिपाठी ने बताया कि एक किसान का शव खेत मे पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसपर मैं और बड़े अधिकारियों ने घटना स्थल का निरक्षण किया है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के खुलासा के लिए पड़ताल की जा रही है.

मोबाइल नंबर लिख मांगी रंगदारीजानकारी के मुताबिक जिस बाड़े में किसान का शव मिला है. उस स्थान पर घटना को अंजाम देने वालों ने दीवार पर एक मोबाइल नंबर भी लिख दिया है. जिसमें कहा गया है कि इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर तीन लाख रुपये भेजवा देना. बताया जा रहा कि यह मोबाइल नंबर पहाड़ी विकास खंड क्षेत्र किसी सचिव के नाम दर्ज है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime in uttar pradeshFIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 23:44 IST

[ad_2]

Source link