[ad_1]

प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ जिले की थाना नगर कोतवाली पुलिस ने एक चिकित्सक के खिलाफ जातिवादी टिप्पणियां करने के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. जातिवादी टिप्पणी के आरोप में दो चिकित्सकों समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. केस दर्ज होने के बाद आरोपी चिकित्सक खेमे में हड़कंप है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी) नगर अभय पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत डॉ. सचिन पासी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. जो शिकायत दर्ज कराई गई है उसमें आरोप लगाया है कि इसी विभाग में तैनात डॉ. जय प्रकाश वर्मा निजी चिकित्सालय में ले जाकर मरीजों का इलाज करते हैं और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके खिलाफ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें अपशब्द कहे गए.
दो डॉक्टरों समेत पांच के खिलाफ लगे हैं गंभीर आरोपडॉ. सचिन पासी ने आरोप लगाया कि आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज चौरसिया, इलेक्ट्रीशियन अजय कुमार शर्मा, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में कार्यरत अभिषेक दुबे एवं एक अज्ञात व्यक्ति ने वर्मा का साथ दिया.
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति अधिनियम में दर्ज हुआ मामलापुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी) नगर अभय पाण्डेय ने बताया कि इस संबंध में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायत दर्ज किए जाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी. जिन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है वह गैर जमानती हैं. इस पर जांच में दोषी मिलते ही आरोपियों की मुश्किल बढ़ सकती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Pratapgarh news, SC ST Commission, UP newsFIRST PUBLISHED : June 06, 2022, 18:35 IST

[ad_2]

Source link