[ad_1]

कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. केंद्र सरकार द्वारा देश की जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना प्रमुख योजनाओं में से एक है. इसके तहत गरीबों को रहने के लिए छत मुहैया कराई जा रही है. हर एक नागरिक का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिजनों सहित आराम का जीवन व्यतीत कर सके. परन्तु आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते सभी का यह सपना साकार नहीं हो पाता. गरीब असहायों के सपने को साकार करने के वास्ते ही शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है.

बस्ती जनपद के सदर तहसील के कनौली गांव की रहने वाली अनीता के पास पहले छप्पर का मकान था. लेकिन प्रशासन की पहल पर उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल गया. जिससे उनके पास भी पक्का मकान हो गया, जिसके लिए अनीता देवी ने वीडियो जारी कर देश के प्रधानमंत्री और बस्ती के सांसद को धन्यवाद ज्ञापित किया था.

सांसद ने ट्विटर पर महिला लाभार्थी का वीडियो पोस्ट किया

इसी वीडियो को बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, जिसमें लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और जनकल्याणकारी योजनाओं ने रूरल डेवलपमेंट की आधारशिला रखी है. मेरा सौभाग्य है कि मैं उनके नेतृत्व में MODI (Mission oriented developing India) मिशन को अपने क्षेत्र की जनता तक ले जा रहा हूं, आज बस्ती का हर गांव डेवलपमेंट का मॉडल बन रहा है. सांसद द्वारा किए गए इस ट्वीट को पीएम मोदी ने रीट्वीट किया और उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने किया रीट्वीट

पीएम मोदी ने सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा लाभार्थी के ज्ञापन वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा कि पक्के मकानों ने कैसे हमारे गरीब भाई-बहनों के जीवन को रोशन किया है, उत्तर प्रदेश में बस्ती का यह विकास कार्य इसका एक बेहतरीन उदाहरण है. सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी ने कहा कि ये बस्ती के लिए गर्व की बात है कि देश के प्रधानमंत्री ने बस्ती के विकास को उदाहरण के रूप में बताया है.
.Tags: Basti news, PM ModiFIRST PUBLISHED : May 18, 2023, 13:52 IST

[ad_2]

Source link