[ad_1]

आदित्य कुमार
नोएडा. लोक आस्था का महापर्व छठ बिहार, झारखंड समेत पूरे पूर्वांचल में श्रद्धा और पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. विश्व में जहां कहीं भी बिहार और पूर्वांचल के लोग हैं वो वहां छठ पूजा मनाते हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी छठ महापर्व की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. नोएडा भर में 80 स्थानों पर कृत्रिम तरीके से घाट बनाकर छठ पूजा की तैयारी चल रही है.
नोएडा के सेक्टर-31 स्थित निठारी गांव, सेक्टर 21 स्थित नोएडा स्टेडियम, सेक्टर 62 में छठ पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाता है. निठारी में पूर्वांचल मित्र मंडल के अर्जुन प्रजापति ने बताया कि हमने दिवाली के बाद से घाट निर्माण शुरू कर दिया था. यहां पर आसपास के 15 से 20 गांवों के लोग पूजा करने आते हैं. निठारी के बड़े पार्क में हमने तालाब बना रखा है जिसे हर साल पूजा के बाद ढक दिया जाता है. दिवाली के बाद नोएडा प्राधिकरण की मदद से मिट्टी को बाहर निकाला जाता है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की फ्री व्यवस्थावहीं, पूजा समिति के मयंक सिंह ने बताया कि यहां पर पूजा के दौरान दूर-दराज से भी लोग आते हैं इसलिए उनके रहने की भी व्यवस्था की जाएगी. पूरी रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. यह सब सुविधा लोगों के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा, दिल्ली के बॉर्डर से भी कुछ लोग यहां आते हैं, उनके लिए रहने की व्यवस्था भी हमलोग करते हैं, लेकिन आम जनता से इसके लिए पैसा नहीं लेते.
बता दें कि छठ चार दिन का पर्व होता है. इसमें व्रती चार दिन तक उपवास रख कर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chhath Mahaparv, Chhath Puja, Delhi-NCR News, Noida news, Up news indiaFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 19:58 IST

[ad_2]

Source link