[ad_1]

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. देशभर में छठ पूजा को लेकर नदियों और तालबों के घाटों पर धूम है. सनातन धर्म में दीपावली का पर्व समाप्त होने के बाद लोग छठ पूजा की तैयारी करने में जुट जाते हैं. छठ पूजा में महिलाएं व्रत रख परिवार की सुख-समृद्धि और सफलता के लिए भगवान सूर्य देव की पूजा आराधना कर प्रार्थना करती हैं.
नहा-खाय के साथ शुरू हुआ छट पूजा का आज दूसरा दिन है. आज के दिन को खरना पूजन का दिन कहा जाता है.28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ हुई, जो 31 अक्टूबर तक चलेगा. धार्मिक मान्यता है कि भगवान सूर्य की पूजा करने से सभी प्रकार के रोगों का नाश होता है लेकिन छठ पूजा मैं व्रत रहने वाली महिलाओं को विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए. ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि, भगवान सूर्य की उपासना का यह सबसे कठिन व्रत है. छठ पूजा के दौरान स्वच्छता का ध्यान पूरे परिवार को रखना चाहिए. प्रसाद बनाते समय नमक का प्रयोग नहीं करना चाहिए. भगवान सूर्य की उपासना करने से संतान की प्राप्ति होती है. घर परिवार में सौहार्द बना रहता है.
इन बातों का रखें विशेष ध्यानNEWS 18 LOCAL से बात करते हुए ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि, छठ पूजा के दौरान व्रत रहने वाली महिलाओं को सबसे पहले स्नान करना चाहिए. साफ-सुथरे ढंग से हाथ पैर धुलने के बाद भोग प्रसाद को बनाना चाहिए. छठ पूजा करने के दौरान प्रसाद को सूप में भरकर इस्तेमाल करना चाहिए.साथ ही छठ माता की कथा को जरूर सुनना चाहिए.व्रती महिलाओं को लहसुन-प्याज के सेवन से बचना चाहिए. छठ के शुरुआत से लेकर समापन तक किसी को अपशब्द भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ayodhya News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 17:39 IST

[ad_2]

Source link