[ad_1]

लखनऊ : कल यानि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान प्रदेश की प्रतिभाओं को ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’ से नवाजा जाएगा. खास बात ये है कि इस बार लखनऊ की डॉक्टर ऋतु करिधल श्रीवास्तव को यह सम्‍मान दिया जाएगा. चंद्रयान-3 की मिशन डायरेक्‍ट रही ऋतु करिधल श्रीवास्तव के नेतृत्‍व में भारत ने यह उपलब्धि हासिल की थी. उन्हें भारत की कई ‘रॉकेट महिलाओं’ में से एक कहा जाता है. मंगलयान मिशन में उनकी उत्कृष्टता को देखते हुए उन पर बॉलीवुड फिल्म मिशन मंगल बनाई गई थी, जिसमें भारतीय अभिनेत्री विद्या बालन ने उनकी भूमिका निभाई थी. कानपुर के नवीन तिवारी को भी इस सम्‍मान से नवाजा जाएगा.

रितु करिधल श्रीवास्तव एक भारतीय वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर हैं जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में कार्यरत हैं. इससे पहले उन्‍हें 2007 में राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से इसरो युवा वैज्ञानिक पुरस्कार मिला था. करिधल ने मंगल ऑर्बिटर मिशन की सफलता का वर्णन करते हुए TED और TEDx कार्यक्रमों में भी प्रस्तुति दी थी. करिधल को लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था. इसे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्‍हें प्रदान किया था.

2023 में भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने के लिए चंद्रयान-3 मिशन शुरू किया था और अंततः भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला पहला देश बन गया. करिधल ने भी इसी मिशन पर काम किया और भारत को इस बड़ी सफलता तक पहुंचाया.

दरअसल, प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद ही 24 जनवरी को उत्‍तर प्रदेश स्‍थापना दिवस के तौर मनाने की शुरुआत की गई थी. उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के तहत विशिष्‍ट व्‍यक्तियों को सम्‍मानित किया जाता है, जिसके तहत 11 लाख रुपये नकद, अंगवस्‍त्र व ताम्रपत्र भेंट स्‍वरूप दिया जाता है.
.Tags: Lucknow news, Uttar pradesh news, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 11:43 IST

[ad_2]

Source link