[ad_1]

अंजली सिंह/ लखनऊ: चंद्रयान-3 के 23 अगस्त को चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग के बाद रोवर प्रज्ञान भी लैंडर विक्रम (Lander Vikram) से बाहर आ गया. लैंडिंग के करीब 2.30 घंटे बाद प्रज्ञान बाहर आया. धूल के पूरी तरह से खत्म होने के बाद प्रज्ञान को इसरो ने विक्रम से बाहर निकाला. इसके अलावा, इसरो ने बताया है कि प्रज्ञान रोवर द्वारा चांद पर अशोक स्तंभ और इसरो के निशान को उड़ान देते हुए यह असली फोटो है. हालांकि सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रज्ञान रोवर द्वारा चांद के ऊपर अशोक स्तंभ और इसरो के निशान को उड़ान देते हुए यह असली फोटो है.

आखिरी खबर के अनुसार, यह फोटो लखनऊ स्थित एमबीए के छात्र कृशांशु गर्ग द्वारा तैयार की गई है. उनके अनुसार, यह फोटो वायरल होने का कारण यह है कि इसरो ने बताया था कि जब रोवर प्रज्ञान चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा, तो उसके टायर पर अशोक स्तंभ बनाया गया होगा और चलते वक्त चांद पर अशोक स्तंभ के निशान रोवर छोड़ जाएगा. इस विचार के आधार पर, उन्होंने फोटोशॉप का इस्तेमाल करके इसरो की फोटो संपादित की और उसे असली जैसा बनाया. 23 अगस्त को जब चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग होनी थी, तो कृशांशु गर्ग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फोटो को पोस्ट करके इसरो को शुभकामनाएं दी और एक काउंटडाउन भी साथ में दिखाया.

फोटो वायरल होने के बादकृशांशु गर्ग ने बताया कि जब रोवर की सॉफ्ट लैंडिंग हो गई तो सभी जश्न मना रहे थे. इसी बीच उनके पास एक प्रतिष्ठित संस्थान से कॉल आई और बताया गया कि आपकी बनाई हुई है फोटो वायरल हो रही है और आप झूठी खबर फैला रहे हैं. इस पर आपको सामने आकर सबको हकीकत बतानी चाहिए. इसके बाद उन्होंने दोबारा पोस्ट करके सभी को हकीकत से रूबरू कराया कि यह फोटो इसरो की ओर से जारी नहीं की गई है, बल्कि फोटोशॉप से बनाई गई है और इस फोटो पर उनका नाम भी लिखा हुआ है, जिसे साफ तौर पर लोग देख सकते हैं.

इसरो की फोटो का करें इंतजारउन्होंने बताया कि इसरो की ओर से अशोक स्तंभ उकेरने की बात कही थी. इसलिए उनकी फोटो को लोगों ने असली समझ लिया और इसे वायरल कर दिया. उनका कहना है कि इसमें उनकी कोई भी गलती नहीं है, इसलिए वह लोगों से निवेदन करते हैं की झूठी खबर न फैलाएं. उनके परिवार के पास भी लगातार लोग इस फोटो को भेजकर पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों ने भी अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि इसे उनके बेटे ने फोटोशॉप से बनाया है. वह कहते हैं कि इस फोटो को वायरल न करें बल्कि अब इसरो की ओर से असली फोटो के आने का इंतजार करें.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 15:34 IST

[ad_2]

Source link