[ad_1]

आदित्य कुमार
नोएडा. आठ नवंबर को वर्ष 2022 का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने वाला है. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा समेत पूरे एनसीआर में यह ग्रहण दिखाई देगा. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इसका अनुकूल या प्रतिकूल असर कई लोगों पर पड़ने वाला है. तो चलिए जानते हैं कि, चंद्र ग्रहण के समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
वैसे तो देश के अलग-अलग हिस्सों में टाइम जोन के अनुसार चंद्र ग्रहण का समय अलग-अलग होगा, लेकिन नोएडा की बात करें तो ग्रहण शाम 4.30 बजे से 6.20 बजे तक दिखाई देगा. इस बीच लोगों को विशेष पूजा पाठ करने की जरूरत होगी.
ग्रहण के दौरान क्या करेंन्यूज़ 18 लोकल से बातचीत करते हुए आचार्य पंडित मुकेश मिश्रा ने बताया कि चंद्र ग्रहण में नौ घंटे पहले सूतक लागू होता है. तो वहीं, सूर्य ग्रहण में 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू होता है. सूतक काल शुरू होने से पहले मंदिरों के पट बंद कर दिए जाते हैं. वो आगे कहते हैं कि इस बार धनु राशि पर ग्रहण लगने वाला है इसलिए धनु राशि के लोगों पर इसका असर दिखेगा. धनु राशि वाले लोगों को दान करना चाहिए.
ग्रहण काल में कुछ भी दान करने से वो महादान के बराबर माना जाता है. साथ ही ग्रहण से पहले और बाद में गंगा स्नान करना चाहिए. बता दें कि, आचार्य पंडित मुकेश मिश्रा बीएचयू वाराणसी से शिक्षा दीक्षा प्राप्त कर कर्म कांड को लेकर कार्य कर रहे हैं.
ग्रहण के दौरान यह ना करेंज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण का असर लोगों पर भी दिखाई देता है. पंडित मुकेश मिश्रा बताते हैं कि ग्रहण काल में घर में रहना चाहिए और पूजा पाठ करना चाहिए. दान अवश्य करना चाहिए. धनु राशि पर ग्रहण लग रहा है लेकिन अन्य राशियों पर भी इसका असर दिखाई देगा. इस दौरान भोजन नहीं करना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण नहीं देखना चाहिए. इससे गर्भ में पल रहे बच्चे पर बुरा असर पड़ता है. पूजा-पाठ नहीं करना चाहिए. ग्रहण के दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Delhi-NCR News, Lunar eclipse, Noida news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 20:58 IST

[ad_2]

Source link