[ad_1]

Lehanga-Sari shopping in Chandani Chowk:  मकर संक्रांति के दिन खरमास खत्‍म होने के बाद अब शादी-विवाह का सीजन शुरू हो रहा है. आने वाले महीनों में देशभर में लाखों शादियां होंगी. साथ ही शादी की शॉपिंग में लोग लाखों रुपये भी खर्च करेंगे. ऐसे में दूल्‍हा-दुल्‍हन के कपड़े, डिजाइनर लहंगे-साड़‍ियां, ज्‍वैलरी, वेडिंग ड्रेसेज, वेडिंग एक्‍सेसरीज की किफायती दामों पर खरीदारी के लिए दिल्‍ली के सबसे बड़े बाजार चांदनी चौक का नाम ना आए, ये कैसे हो सकता है. ऐसे में अगर आप भी यहां से खरीदारी कर पैसे बचाने का प्‍लान बना रहे हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. कहीं ऐसा न हो कि आप चांदनी चौक में आकर खुशी-खुशी तीन के तेरह पैसे खर्च कर जाएं और फिर घर लौटकर पछताएं.

दिल्‍ली हिंदुस्‍तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के महासचिव और चांदनी चौक के कटरा शहनशाही के थोक व्‍यापारी श्रीभगवान बंसल का कहना है कि चांदनी चौक में सिर्फ दिल्‍ली से ही नहीं बल्कि एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्‍थान, एमपी के लोग खरीदारी के लिए यह सोचकर आते हैं कि यहां सस्‍ते दामों पर सबसे बेहतर कपड़े, ज्‍वैलरी आदि मिल जाएंगे लेकिन पिछले कुछ समय से यहां ग्राहकों को सस्‍ती खरीदारी कराने के नाम पर बरगलाने वाले दलालों का पूरा एक गिरोह काम कर रहा है.

चांदनी चौक में घूम रहे 500 दलाल बंसल बताते हैं कि चांदनी चौक में कुल 27 हजार कपड़े की दुकानें हैं, जो गलियों-कूचों, कटरों में बनी हैं, यहां तक ज्‍यादातर ग्राहक नहीं पहुंच पाते हैं, ऐसे में दुकानदारों की मिलीभगत से चांदनी चौक की सड़कों, प्रमुख बाजारों के नुक्‍कड़ों, गलियों और यहां तक कि चांदनी चौक मेट्रो स्‍ट्रेशन से बाजार तक आने वाले रास्‍तों पर ये दलाल खड़े रहते हैं. बाजार आने वाले ग्राहकों से ये लहंगा, साड़ी, कपड़े, सूट, दूल्‍हा-दुल्‍हन के कपड़े आदि थोक रेट पर या सस्‍ते दामों पर दिलाने के लिए कहते हैं.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

काजू, बादाम या अखरोट? AIIMS डायटीशियन से जानें क्‍या खाना है बेहतर

दिल्ली: महिला मित्र को एयरपोर्ट पहुंचने में हुई देरी, बम की झूठी सूचना देकर रुकवा दी फ्लाइट, आरोपी का बड़ा खुलासा

सुप्रीम कोर्ट ने दी नसीहत, कहा- राजस्थान हाई कोर्ट की कुछ टिप्पणियां ‘बिलकुल अनुचित’

माताजी चलाती हैं ऑर्गनिक सब्जियों वाला लंगर, बस से सफर कर खाना-खाने आते हैं मजदूर

घर पर बनाएं स्ट्रीट स्टाइल वेज मंचुरियन, खूब पसंद आएगा बच्चों को इसका स्वाद , देखें ये वीडियो रेसिपी

मुंह सूखता है और अचानक बढ़ जाती है प्यास, कहीं गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं, हो जाएं अलर्ट

Airport: रंगे हाथों पकड़ा गया इंडिगो का लोडर, यात्रियों के बैगेज से करता था चोरी, तलाशी में मिली Apple वॉच

Delhi Weather Update: दिल्ली में पड़ने वाली है सीजन की सबसे भीषण ठंड, 0 °C तक गिरेगा पारा, IMD का अलर्ट

‘CBI आज फिर मेरे दफ़्तर पहुंची’- आबकारी केस की जांच के बीच मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट

दिल्‍ली: 14 दिवंगत कोविड योद्धाओं के परिजनों को 1-1 करोड़ रु देंगे, मनीष सिसोदिया का ऐलान

दिल्ली में ‘मर्डर मिस्ट्री’ का पाकिस्तान कनेक्शन! जहांगीरपुरी में पुलिस की रेड, 2 हैंड ग्रेनेड और हथियार बरामद

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

ग्राहक ऐसे बनते हैं ठगी के शिकार श्रीभगवान कहते हैं कि कई बार ये ग्राहकों के पीछे पड़ जाते हैं. वहीं अगर कोई नया ग्राहक इनसे कपड़ों की दुकान की जानकारी मांग लेता है तो ये उसे भरोसे में लेकर अपने-अनुसार कटरों, कूचों, गलियों में बनी फिक्‍स दुकान पर ले जाते हैं. वहां जैसे ही ग्राहक पहुंचता है तो दुकानदार पहले से तय उस दलाल का कमीशन फिक्‍स कर देता है. जितना भी कपड़ा ग्राहक खरीदता है और भुगतान करता है, उसका 20-40 प्रतिशत कमीशन दलाल को मिल जाता है. वहीं ग्राहक सस्‍ते के बजाय महंगे कपड़े खरीदकर घर पहुंचता है. यह इतना चोरी छुपे होता है कि किसी ग्राहक को खबर भी नहीं होती.

चांदनी चौक में खरीदारी करें, लेकिन न करें ये गलती . एसोसिएशन के महासचिव कहते हैं कि जो भी ग्राहक चांदनी चौक आएं वे भूलकर भी दलालों के चक्‍कर में बिल्‍कुल भी न फंसें.. ग्राहक पर्याप्‍त समय लेकर आएं और चांदनी चौक के गारमेंट मार्केटों में सबसे पहले घूमें और लहंगे, साड़ी या एक्‍सेसरीज के एक दो जगहों पर रेट लें.. चांदनी चौक में दुकानदार बढ़ा-चढ़ाकर दाम मांगते हैं, ऐसे में या तो फिक्‍स रेट की दुकानों से शॉपिंग करें या दाम घटाकर लगाएं..अगर कोई दलाल परेशान करे या दुकान पर ले जाकर जबरदस्‍ती चीजों को खरीदने के लिए बाध्‍य करे तो तत्‍काल 100 नंबर पर पुलिस को फोन करें.. बाजार में अपने सामान, मोबाइल, पर्स, बच्‍चों आदि का विशेष ध्‍यान रखें.. इस दलाल पद्धति से चांदनी चौक के थोक व्‍यापार को भी नुकसान हो रहा है. साथ ही पहली बार आए भोले-भाले ग्राहकों को मनमाने दामों में बेची जा रहीं चीजों से बाजार का भी नाम खराब हो रहा है. ऐसे में ग्राहक पहले से ही सतर्क होकर बाजार में आएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: WeddingFIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 17:09 IST

[ad_2]

Source link