[ad_1]

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की विशेष भूमिका होती है. सभी ग्रह एक नियमित अंतराल पर अपनी राशि परिवर्तन करते हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन के अलावा भी सभी ग्रह की चाल समय-समय पर बदलती रहती है, जिसका प्रभाव जातकों के जीवन पर पड़ता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में एक ग्रह का दूसरे राशि में वक्री अथवा परिवर्तन करना सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है. जब कोई ग्रह किसी राशि में वक्री करता है तो ज्योतिष के मुताबिक कई राशियों पर इसके सकारात्मक और कई राशियों पर इसके नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. तो ऐसी स्थिति में गुरुदेव बृहस्पति 4 सितंबर को मेष राशि में वक्री कर रहे हैं. बृहस्पति ग्रह को शिक्षा ज्ञान और बुद्धि समृद्धि आदि का कारक ग्रह माना जाता है. गुरु के वक्री होने यानी उल्टी चाल चलने से कई राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है.

अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू पंचांग के मुताबिक आगामी 4 सितंबर को देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में वक्री होने जा रहे हैं जिसका सीधा असर इन राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. जिसमें मिथुन राशि, वृषभ राशि, वृश्चिक राशि और कन्या राशि के जातक शामिल है. इन राशि के जातकों के लिए काफी चुनौती पूर्ण समय रहेगा और उन्हे काफी समस्याओं से गुजरना पड़ेगा.

वृश्चिक राशि : गुरु बृहस्पति के वक्री होने से वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन में कई तरह की परेशानियां आएंगे, आपसी मतभेद का सामना करना पड़ेगा, जीवन में मुश्किलें बढ़ सकती हैं व्यापार में रुकावट होगी खर्चे से परेशान होंगे.

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत अधिक सतर्क रहने की जरूरत है नौकरी में तरक्की रुक सकती है, व्यापार में कई बढ़ाएं आ सकती हैं, परिवार में एक दूसरे से कहा सुनी हो सकती है, गुरु के उल्टी चाल चलने से कई मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को बिजनेस में हानि होगी दंपति और पारिवारिक जीवन में ध्यान देने की जरूरत है सतर्क रहने की जरूरत है, बना हुआ कार बिगड़ सकता है. नौकरी पेशा करने वाले लोगों की अपने सीनियर से कहासुनी हो सकती है. ऐसी स्थिति में इस राशि के जातक को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है.

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. गुरु के वक्री होने से इस रात की जातकों का समय अच्छा नहीं बीतेगा. आय और व्यापार में रुकावट आएंगे.

(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ एटिन इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 19:16 IST

[ad_2]

Source link