[ad_1]

विशाल भटनागर/मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में अध्ययन कर रहे हैं जो भी युवा खेल के प्रति रुझान रखते हैं. लेकिन आर्थिक तंगी के बीच वह महंगे महंगे उपकरण खरीदकर प्रेक्टिस नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे सभी खिलाड़ियों के लिए राहत भरी खबर है. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित स्पोर्ट्स डिपार्मेंट में ऐसे सभी खिलाड़ियों को यूनिवर्सिटी द्वारा उपकरण उपलब्ध कराने में भी मदद की जाएगी, ताकि वह सभी विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट में ही संचालित विभिन्न प्रकार के गेम में प्रैक्टिस कर अपनी प्रतिभा को निखार सके.

सीसीएसयू स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. गुलाब सिंह रूहल ने बताया कि विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के दिशा निर्देश अनुसार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए विभाग द्वारा सभी प्रकार के कार्य किया जा रहे हैं. इसी कड़ी में जो भी खिलाड़ी आर्थिक तंगी के कारण महंगे उपकरण खरीदने में असमर्थ हैं. ऐसे खिलाड़ियों की मदद के लिए भी विश्वविद्यालय द्वारा कदम बढ़ाया जाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा उपकरण खरीदने के क्रम में आगे बढ़ा जा रहा है. उन्होंने बताया कि डिमांड के अनुसार ही यह सुविधा सीसीएसयू परिसर में ही प्रेक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जाएगी.

कोच की नियुक्ति पर भी किया जा रहा है फोकस

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परिसर में में क्रिकेट, तीरंदाजी, शूटिंग, हॉकी, वॉलीबॉल सहित अन्य प्रकार के  खेलों लिए बेसिक ग्राउंड तैयार कर दिए गए हैं. साथ ही कई खेलों में तो अस्थाई  रूप से कोच की भी नियुक्ति की गई है. बताते चलें कि तीरंदाजी और शूटिंग की अगर बात की जाए, तो इन गेम के जो उपकरण होते हैं, वह काफी महंगे होते हैं. तो कई बार बेहतर खिलाड़ी पैसों के अभाव में अपनी प्रेक्टिस नहीं कर पाते, ऐसे में इन खिलाड़ियों को काफी सहायता मिलेगी.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 17:23 IST

[ad_2]

Source link