[ad_1]

विशाल भटनागर/मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित स्नातक प्रथम वर्ष के ट्रेडिशनल एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रम में बीए, बीएससी, बीकॉम ऑनर्स, बीए आनर्स, बीजेएमसी सहित विभिन्न कोर्स में प्रवेश लेने से जो छात्र -छात्राएं वंचित रह गए हैं, ऐसे सभी स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक बार फिर अवसर प्रदान किया गया है. ऐसे सभी स्टूडेंट्स 16 व 17 सितंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/ पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

सीसीएसयू प्रवेश समन्वयक प्रो. भूपेंद्र कुमार के अनुसार नए पंजीकृत एवं पहले से पंजीकृत स्टूडेंट अपनी लॉगिन आईडी से ब्लैक ऑफर लेटर डाउनलोड करते हुए किसी भी कोर्स एवं विभाग का नाम लिखकर 16 से 18 सितंबर तक जमा कर सकते हैं. रिक्त सीटों के सापेक्ष 19 और 20 सितंबर को संबंधित स्टूडेंट की मेरिट बनाकर प्रवेश प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा.

इन बातों का रखें ध्यानहालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जो नए पंजीकरण खोले गए हैं. उसमें कोर्स एवं विभाग के नाम ऑनलाइन भरने की अनुमति नहीं दी गई है. वह सभी हाथ से भरे जाएंगे. वहीं दूसरी ओर इस प्रक्रिया के दौरान छात्र-छात्राओं को कॉलेज में पंजीकरण एवं ऑफर लेटर डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा. इसलिए जैसे ही विश्वविद्यालय परिसर में मेरिट लगने के बाद नाम आए, वह स्टूडेंट प्रवेश प्रक्रिया को अवश्य पूरा कर लें. क्योंकि विश्वविद्यालय का कहना है कि आगे इस तरह का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा.

पीजी की दूसरी मेरिट भी जारीवहीं दूसरी ओर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पीजी ट्रेडिशनल व प्रोफेशनल कोर्स की दूसरी मेरिट भी शुक्रवार देर रात जारी कर दी गई है. संबंधित स्टूडेंट मेरिट में नाम देखने के पश्चात 16 से 19 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रियाओं को पूरा कर सकते हैं. इस मेरिट के अनुसार कैंपस में पीजी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश होंगे.
.Tags: Education news, Local18, Meerut newsFIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 18:13 IST

[ad_2]

Source link