[ad_1]

Team India Win T20 Match: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करने के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और विकेट चटकाने की वजह से उनकी टीम कामयाब रही. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दो प्लेयर्स की जमकर तारीफ की. 
Rohit Sharma ने दिया ये बयान 
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा, ‘इस तरह के मैचों से काफी कुछ सीखने को मिलता है. हमें पता था कि इससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी और पूरे मैच में पिच में नमी बनी रही. धूप नहीं होने से शॉट लगाना मुश्किल हो रहा था और दोनों टीमें मैच में थी लेकिन हमने विकेट लिए थे जो मैच का निर्णायक मोड़ रहा.’
इन प्लेयर्स की तारीफ की 
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे बोलते हुए कहा कि तेज गेंदबाजों दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पिच से मदद का पूरा फायदा उठाया. हमें पता था कि 107 रन का टारगेट भी इस पिच पर आसान नहीं था. हमने दो विकेट गंवाये लेकिन सूर्यकुमार और राहुल की साझेदारी अहम थी, इन दोनों की वजह से ही हम जीतने में सफल रहे. 
बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा 
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा, ‘एक ईकाई के रूप में हम बल्लेबाजी में नाकाम रहे. हम हालात के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सके, जबकि उनके बल्लेबाजों ने ऐसा कर दिखाया. हमारे गेंदबाजों ने कोशिश की लेकिन बल्लेबाज रन ही नहीं बना सके थे.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

[ad_2]

Source link