[ad_1]

महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) में एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले ने हड़कंप मचा दिया है. इकलौते बेटे की मौत के बाद उसकी मां का रो रोकर बुराहाल है. उसके बेटे को दोस्तों ने दस दिन में 55 हजार रुपये की शराब पिला दी. इसके बाद उससे पैसों की मांग की थी. मृतक की किसान मां को बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) में गई जमीन के एवज में डेढ़ करोड़ रुपये का मुआवजा मिला था. मुआवजा मिलने के बाद बेटे ने शराब का सेवन शुरू कर दिया था और इसके बाद ये हादसा हो गया.
जानकारी के अनुसार महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के ग्योड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय राजन परिवार का इकलौता बेटा था. इसके पिता धर्मेन्द्र सिंह की काफी समय पहले मौत हो गई थी. इसकी एक नाबालिग बहन भी है, जो पढ़ाई कर रही है. बताया गया है कि 20 मार्च को राजन अचानक लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी खन्ना थाने में दर्ज कराई गई थी. बताया गया कि वह कई दिन से लापता था. कई दिन बाद घर के पास बने कुएं में राजन का शव पड़ा मिला है. इसके शरीर में चोट के निशान भी पाए गए थे.
घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कुएं से शव बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया. उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है. इस घटना की जानकारी रविवार को जैसे ही मां रानी सिंह को मिली तो वह सदमे से बेहोश हो गई. मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पटेल ने बताया कि डेढ़ करोड़ रुपये का मुआवजा मिलने के बाद राजन दोस्तों के साथ 55 हजार रुपये की शराब दस दिन में ही पी गया. इसी के बाद वह मानसिक तनाव में रहने लगा. कुएं में शव मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई.
मां को मिला था मुआवजा, बेटा शराब की लत में हुआ कर्जदारबताया गया है कि बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे गांव से निकलने पर उसमें गई 11 बीघा जमीन का रानी सिंह को डेढ़ करोड़ रुपये का मुआवजा मिला है. इसके बाद रानी सिंह ने इकलौते बेटे के लिए महोबा में 32 लाख रुपये का प्लाट ले रखा है. वहीं, रमईपुर में भी 7 लाख रुपये का प्लाट खरीदा है. राजन के नाम भी पांच बीघे जमीन थी, लेकिन ये दोस्तों के संगत में बिगड़ गया था. राजन को उसके दोस्तों ने अपने जाल में फांसकर शराबी बना दिया. उस पर शराब के 55 हजार रुपये का कर्ज हो गया जो दोस्त मांग रहे थे. इसके बाद वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था. उसकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

आपके शहर से (महोबा)

उत्तर प्रदेश

प्लेटफार्म पर डयूटी दे रहा सिपाही अचानक चक्कर खाकर मालगाड़ी बीच गिरा, दर्दनाक मौत का Viral Video

नोएडा: एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने किशोरी पर किया जानलेवा हमला, चाकू से गोदा

दरगाह से लौट रही श्रद्धालुओं की कार चाय की दुकान में घुसी, 4 की मौत, 5 घायल

नेपाल क्या गई पति की मौत के बाद मिलने वाली पेंशन ही छिन गई, जानें क्या है इस वृद्ध महिला का दर्द

कुशीनगर जहरीली टॉफीकांड में 4 बच्चों की मौत का खुलासा, पड़ोसी ही निकले कातिल

नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, अंतरराज्यीय लुटेरा घायल, कई हथियार बरामद

हस्तिनापुर की धरती उगल रही है इतिहास के कई राज, पांडव टीले की खुदाई में प्राचीन मंदिर और स्तंभों ने चौंकाया

UP: कल नव निर्वाचित विधायकों के साथ सीएम योगी लेंगे विधायक पद की शपथ, जानें पूरा कार्यक्रम

चुनाव खत्म होते ही फिर शुरू चाचा-भतीजे में जंग, अखिलेश से नाराज शिवपाल रखेंगे ‘नेताजी’ के सामने बात

Corona की पाबंदियां हटीं तो एक बार फिर खिले चेहरे, 3 महीने बाद हुई खास मुलाकातें, जानें क्या है मामला

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bundelkhand Expressway, Bundelkhand farmer died, Bundelkhand news, UP news

[ad_2]

Source link