[ad_1]

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के नेशनल हाईवे 91 पर एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटा गया. उसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया. घायल युवक पर आरोप लगाया गया कि वह घर में ताक-झांक और महिलाओं पर फब्तियां कस रहा था. इसी बात पर उसके मारपीट और चाकूबाजी हुई है. यह घटना उस वक्त हुई जब वह थाने शिकायत करने जा रहे थे. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं.
जिस तरीके से बीच सड़क पर लाठी-डंडे चाकूबाजी और मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है उसे देखने के बाद लग रहा है कि बुलंदशहर में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है, हालांकि घायल युवक वीडियो में खुद को गोली लगने की बात कहता सुनाई दे रहा है और उग्र भीड़ चाकू उठाने की बात कर रही है.
रास्‍ते में दोनों पक्षों का हुआ सामना और फिर… बताया जा रहा है कि एक दूसरे पर आरोप लगाकर शिकायत के लिए दोनों पक्ष थाने जा रहे थे, उसी दौरान रास्ते में दोनों पक्षों का सामना हुआ और फिर जमकर दबंग पक्ष ने युवक की जमकर मारपीट की. इस दौरान उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और चाकू भी मार दिया है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां घायल युवक का उपचार चल रहा है.
इस घटना के बाद पुलिस को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं कि शिकायत करने थाने जा रहे पक्षों के बीच यह बवाल कैसे हो गया. स्थानीय पुलिस पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच में जुटी हुई है. पूरे मामले में सीओ खुर्जा संग्राम सिंह का कहना है कि मारपीट करते हुए युवक को चाकू मारकर घायल किया गया है. इस घटना की पुलिस जांच कर रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bulandshahr news, Up crime news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : May 21, 2022, 18:03 IST

[ad_2]

Source link