[ad_1]

गोरखपुर. आधुनिकता के इस दौर में सभी व्यवस्थाएं हाईटेक हो रही हैं. रेलवे भी अपनी पुरानी व्यवस्थाओं को नई कर रहा है. इसी का नतीजा है कि भारतीय रेलवे लगातार बदलाव की ओर बढ़ रहा है. जहां डीजल से चलनेवाली रेलगाड़ियां हुआ करती थीं, वहीं ट्रेंनें अब बिजली से चलती हैं. रेलवे अपने संसाधनों में लगातार बदलाव कर रहा है और हाईटेक हो रहा है.इसी कड़ी में विश्व का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म गोरखपुर भी अब हाईटेक होने जा रहा है. यहां अब यात्रियों को कई सारी सुविधाएं मिलेंगी. गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का प्रयास सफल रहा तो जि गोरखपुर की पहचान विश्व के सबसे बड़े रेलवे प्लेटफार्म के रूप में होती है, वह अब हाईटेक व्यवस्थाओं के मामले में भी जाना जाएगा.
न्यूज18 लोकल से गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि इस बार पूर्वोत्तर रेलवे को पर्याप्त बजट मिला है. उन्होंने कहा कि बजट में आउटलेट 2.14 लाख करोड़ है, जिसमें बहुत सा हिस्सा एईआर रेलवे के लिए भी है. मेन फोकस रेलवे के जीर्णोद्धार पर है. दोहरीकरण, नई लाइन बिछाना, ट्रिपलिंग और कोचों का आधुनिकरण पर हमारी निगाह होगी. खास बात यह है कि पैसेंजर की सुविधाओं का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाएगा. सभी महत्वपूर्ण कार्यों पर इन्वेस्ट होने से सारे कार्यों में गति आएगी.
रेलवे ट्रैफिक निरंतर बढ़ने को लेकर महाप्रबंधक ने कहा कि दिन प्रतिदिन क्षमता बढ़ाई जा रही है. हमारा ध्येय है कि लोग सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कर सकें. वंदे भारत की भी तैयारी चल रही है. बड़े बड़े शहरों को जोड़ा जाएगा. सहजनवा दोहरीघाट रेलवे के सवाल पर उन्होंने कि कहा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है. गोरखपुर रेलवे में फूड प्लाजा की तैयारी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 14:59 IST

[ad_2]

Source link