[ad_1]

कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. मंडल मुख्यालय होने के कारण बस्ती के रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में डेली यात्रियों का आवागमन लगा रहता है. साथ ही स्टेशन से लाखों की संख्या में यात्री भी गुजरते हैं, लेकिन अगर बात की जाए संसाधनों की तो बस्ती रेलवे स्टेशन संसाधनों के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है.

यहां तक की रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए शौचालय और नहाने के लिए बाथरूम तक नहीं है, जिससे रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि बस्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो दोनों जगहों पर शौचालय तो है, लेकिन उसमे ताला लटका पड़ा है.

जहां प्लेटफार्म नंबर एक पर बने शौचालय में ताला लटका है तो प्लेटफार्म नंबर दो पर बने शौचालय में न तो दरवाजा है और न ही उसमें सीट लगी है. रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले रेल यात्रियों को शौचालय की सफाई के साथ बुनियादी सुविधा नहीं मिलने से अकसर वे परेशान दिखते हैं.

यात्रियों को झेलनी पड़ती है परेशानीयात्री अर्जुन कुमार ने बताया कि वह दो घंटे से ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठा हैं. उनके साथ दो छोटे छोटे बच्चे हैं. दोनों को टॉयलेट लगने पर बाहर दूर लेकर जाना पड़ा है. अगर यहां शौचालय चालू होता तो बाहर जाने की नौबत नहीं आती.

टेंडर नहीं हुआवहीं स्टेशन अधीक्षक नसीम अहमद ने बताया कि शौचालय की टेंडरिंग कई बार खोली गई, लेकिन रेंट अधिक होने के कारण किसी ने टेंडर ही नहीं डाला.
.Tags: Basti news, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 00:28 IST

[ad_2]

Source link