[ad_1]

रहमान/बस्ती. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. लगातार हो रही कार्रवाई से माफिया के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं. बस्ती के शराब माफिया राजू गुप्ता की 1.1 करोड़ रुपये कीमत की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई है. इस एक्शन के बाद से अवैध काम करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, शराब माफिया राजू गुप्ता हर्रया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का रहने वाला है. आरोप है कि उसने आपराधिक गिरोह एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप से अवैध रूप से करोड़ों की संपत्ति बनाई थी. अवैध रूप से बनाई गई संपत्ति में कप्तानगंज में खाता संख्या 3 के गाटा संख्या 29 में 125 वर्ग मीटर जमीन अपनी पत्नी संजू देवी के नाम से खरीद कर मकान बनवाया था. इसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं, ऑल्टो कार जिसका नंबर UP51 BA 2495 है, उसे उसने अपनी पत्नी संजू देवी के नाम से खरीदी थी. इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये. जबकि, UP51 AN 0683 रजिस्ट्रेशन नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है जो अपराध कर के खरीदी गयी थी.

अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को धारा 14(1) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया है.

कार्रवाई से माफिया में मचा हड़कंप

अपराधियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन के लगातार एक्शन से हड़कंप मचा हुआ है. कुछ महीने पहले वाल्टरगंज के एक हिस्ट्रीशीटर शहर पटवा की लगभग दो करोड़ की अवैध संपत्ति को जब्त किया गया था. जिले में जितने भी लोग संगठित अपराध में लिप्त हैं, पुलिस उनकी कुंडली खंगाल कर आर्थिक रूप से उनकी कमर तोड़ रही है. इससे अपराधियों में भय का माहौल बन रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Crime news of up, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : May 01, 2023, 10:27 IST

[ad_2]

Source link