[ad_1]

हाइलाइट्सदो दोस्तों ने पत्थर से कुचलकर की युवक की हत्याहत्या करने के बाद शव को निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में फेंकापुलिस ने दोनों आरोपी दोस्तों को किया गिरफ्तारबरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में 2 दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की निर्मम हत्या कर दी. दारू पार्टी के दौरान युवक द्वारा एक दोस्त की पत्नी पर कमेंट किए जाने को लेकर, दो दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. दोनों युवकों ने ईंट से कुचलकर युवक की हत्या की. उसके बाद शव को एक निमार्णाधीन सेप्टिक टैंक में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया गया कि दो दोस्त शिवम और रजत ने तीसरे दोस्त आशीष को उसके घर बुलाकर ले गए थे. तीनों दोस्त, आशीष के घर से करीब 200 मीटर दूर एक निर्माणाधीन घर मे जाकर शराब की पार्टी करनें लगे. यहां तीनों दोस्तों ने जमकर शराब पी. इस दौरान आशीष ने शिवम की पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. जिससे नाराज शिवम ने रजत के साथ मिलकर आशीष की हत्या कर दी.
शव को सेप्टिक टैंक में फेंकाआशीष की हत्या कर उसके दोस्तों ने शव को निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था. इस दौरान वहां से निकल रहे लोगों की नजर, शव पर पड़ी. जिसके बाद किसी ने सुभाषनगर पुलिस को फोन कर बताया कि, एक युवक का शव सेप्टिक टैंक में पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. शव की शिनाख्त की गई तो पता चला की यह पास में ही रहने वाले आशीष का शव है. जिसके बाद आशीष के मौत की खबर उसके परिजनों को दी गई.
सीसीटीवी कैमरे से मिला सुरागआशीष के मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया. मृतक आशीष एक होटल में जॉब करता था. वह शराब पीने का भी शौकीन था. पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने आस-पड़ोस के कैमरों को खंगाला तो पता लगा कि आशीष को उसके दोस्त शिवम और रजत अपने साथ ले गए थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bareilly crime news, Bareilly Murder, Bareilly news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 11:33 IST

[ad_2]

Source link