[ad_1]

बरेली . जंक्शन पर ट्रेन की चपेट आने से गंभीर रूप से घायल मिली मादा सारस ने दम तोड़ दिया है. पोस्टमार्टम में स्पष्ट हुआ कि मादा सारस को गहरी चोट लगने से उसके शरीर के अंदरूनी हिस्से में काफी रक्तस्राव हो गया था. जिसके बाद गंभीर घायल होने के दौरान ही उसे फिर से आघात लगा और उसकी मृत्यु हो गई. रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि उसका दाया पैर टूट गया था. पंजों में भी काफी चोट आई थी.इसके आधार पर आशंका जताई जा रही है कि वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गई थी.गुरुवार की शाम 7:30 बजे के करीब बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्रियों ने सारस को घायल देखा था.वहां से गुजर रहे एक यात्री ने उसका फोटो खींचकर टि्वटर से बरेली के अधिकारियों को जानकारी दी थी. जिसके बाद जंक्शन जीआरपी थाना के इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने तुरंत पहुंचकर वहां वन विभाग की टीम को बुलाया और फिर रात में ही सारस को बरेली के इज्जतनगर स्थित भारतीय पशु चिकित्सा एंव अनुसंधान भेजा गया.जहां उसका उपचार चल रहा था.वन विभाग जुटा रहा जानकारीवन विभाग अधिकारियों के अनुसार से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उसकी मृत्यु हो गई.भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अभिजीत पांवड़े ने बताया कि मादा सारस अवस्यक थी.उसके शरीर में कई जगह चोट लगी हुई थी और काफी रक्तस्राव होने की वजह से उसकी मौत हुई है.वहीं वन विभाग की टीम अब पता कर रही है कि बरेली जंक्शन तक सारस कैसे पहुंचा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 25, 2023, 14:52 IST

[ad_2]

Source link