[ad_1]

World Cup 2023 News: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब वर्ल्ड कप 2023 के अगले मैच में गुरुवार 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के एमसीए स्टेडियम में उतरेंगे तो उनके निशाने पर महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का एक महारिकॉर्ड होगा. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. ऐसा करते ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बेहद खास और बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे.   
ब्रायन लारा का महारिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर किंग कोहलीटीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अगर बांग्लादेश  के खिलाफ 19 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप मैच में 40 रन बनाते हैं तो वह एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला गुरुवार 19 अक्टूबर को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अगर बांग्लादेश  के खिलाफ 19 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप मैच में 40 रन बनाते हैं तो वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे. 
बांग्लादेश के खिलाफ करना होगा ये कमाल
बांग्लादेश  के खिलाफ 19 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप मैच में 40 रन बनाते ही विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप में अपने कुल 1226 रन पूरे कर लेंगे. विराट कोहली ऐसा करते ही वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ते हुए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे. वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टॉप पर मौजूद हैं.
सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 2278 रन
सचिन तेंदुलकर ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 2278 रन बनाए हैं. फिलहाल इस लिस्ट में वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 1743 रन बनाए हैं. श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. कुमार संगाकारा ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 1532 रन बनाए हैं.
वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज     
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 2278 रन
2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 1743 रन
3. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 1532 रन
4. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 1225 रन
5. एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) – 1207 रन
6. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 1201 रन
7. रोहित शर्मा (भारत) – 1195 रन
8. विराट कोहली (भारत) – 1186 रन

[ad_2]

Source link