[ad_1]

मेरठ. रांची में एक स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान सांसद बृजभूषण शरण सिंह (MP Brij Bhushan Sharan Singh) का एक युवा को थप्पड़ मारते वायरल वीडियो को लेकर मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह ने कहा कि पहलवान को थप्पड़ मारने की घटना छोटी सोच है. उन्होंने कहा कि सासंद ब्रजभूषण शरण ने शर्मनाक काम किया है. उन्हें खिलाड़ी से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 15-16 साल के पहलवान को स्टेज पर जाकर थप्पड़ मारना छोटी सोच दर्शाता है. उन्होंने कहा कि ये बेहद निंदनीय है और खिलाड़ी समाज में इसे लेकर रोष है.
विजेंदर ने कहा कि खिलाड़ी की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने कहा कि आप भी यूपी के मैं भी यूपी का हूं. मेरा सर्टिफिकेट ग़ुम हो गया है उसकी रियायत मुझे दी जाए. इसी के कारण उस पर थप्पड़ बरसा दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव इस थप्पड़ का जवाब देगा और जनता वोट की ताक़त से अपनी कार्रवाई करेगी. विजेंदर ने बार बार कहा कि ये बेहद शर्मनाक घटना है.
गौरतलब है कि थप्पड़ मारने का वायरल वीडियो रांची के शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडियम में अंडर-15 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के पहले दौर के दौरान का बताया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के सांसद बृजभूषण शरण सिंह जो भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी हैं. वह इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. शुक्रवार को चैंपियनशिप का समापन हुआ. बताया जा रहा है कि थप्पड़ मारने की घटना उद्घाटन के दिन हुई थी.
जानकारी के अनुसार, पहलवान यूपी से था और उसे कुश्ती स्पर्धा में भाग लेने की अनुमति नहीं थी, क्योंकि वह इस आयोजन के लिए अधिक उम्र का था. जैसे ही उसने सांसद बृजभूषण शरण सिंह को प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए अनुरोध किया, सांसद ने आपा खो दिया और पहलवान को दो बार थप्पड़ जड़ दिए. इस घटना के तुरंत बाद पहलवान को मंच से भी हटा दिया गया.
मुक्केबाज़ विजेंदर आज पहली बार मेरठ पहुंचे थे. वो कांग्रेस के मैराथन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. विजेंदर ने कहा कि प्रियंका गांधी के नारे लड़की हूं लड़ सक़ती हूं अभियान का वो समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए प्रियंका जी काम करती रहीं हैं. इसलिए वो महिलाओं से कहते हैं कि वो आगे आएं और लोगों को दिखाएं कि वो वाकई में लड़ सकती हैं.
कांग्रेस की लड़की हूं, लड़ सकती हूं प्रतियोगिता मेें लगे चीटर-चीटर के नारे
इधर कांग्रेस की लड़की हूं, लड़ सकती हूं मैराथन अभियान में भी जमकर हंगामा हुआ. यहां लड़कियों ने चीटर चीटर नारे लगाकर अपना विरोध जताया. बताया जाता है कि लड़कियां दौड़कर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची थीं, कौन फर्स्ट कौन सेकेंड और रूट का विवाद खड़ा हो गया था. कांग्रेस की जिला व महानगर कमेटी के पदाधिकारी ड्रोन कैमरे की दुहाई देकर परिणाम घोषित करने लगे. यह देख मैराथन में भाग लेने वाली लड़कियों ने चीटर चीटर के नारे लगाने शुरू कर दिए थे.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Boxer Vijender Singh attacks MP Brij Bhushan, Meerut news, MP Brij Bhushan Sharan Singh, Ranchi wrestler Slap Viral Video, UP Congress ladki hun lad sakti hun competition ruckus, Wrestler MP slap

[ad_2]

Source link