[ad_1]

रिपोर्ट- शाश्वत सिंह

झांसी. अगर आपके चेहरे पर कोई समस्या है या मांसपेशियां खींची होने की वजह से चेहरा खराब होने से परेशान हैं, तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में न्यूरो विभाग ने बोटॉक्स की सुविधा को शूरू कर दिया है. मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के न्यूरो विभाग में यह सुविधा शुरू कर दी गई है. न्यूरोलॉजी विभाग, प्लास्टिक सर्जरी और चर्म रोग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बोटॉक्स क्लीनिक चलाई जाएगी. सप्ताह में दो दिन इस क्लीनिक पर डॉक्टर बैठेंगे.

न्यूज़ 18 से क्लीनिक के बारे में बात करते हुए डॉ. अरविंद कनकने ने बताया कि महीने में लगभग 30 से 35 ऐसे मरीज आते हैं जिनके चेहरे या शरीर के किसी अंग की मांसपेशियां खींची हुई रहती हैं. इस वजह से कई बार चेहरा खराब भी हो जाता है. कई मरीज ऐसे भी आते हैं जिनका चेहरा झुर्रियों या किसी और दाग की वजह से खराब हो जाता है. इन सबका इलाज बोटॉक्स की मदद से किया जाएगा. यह सुविधा अभी तक लखनऊ के केजीएमयू और संजय गांधी पीजीआई में ही उपलब्ध थी.

हर व्यक्ति के लिए उपलब्ध होगी सुविधाडॉ. अरविंद कनकने ने बताया कि बोटॉक्स की मदद से लोगों का चेहरे और शरीर के अन्य अंगों को सुंदर और सुडौल बनाया जायेगा. मेडिकल कॉलेज में मिलने वाले बोटोक्स के इंजेक्शन का दाम भी बहुत कम रखा जायेगा. मेडिकल कॉलेज की यह कोशिश है कि हर व्यक्ति को यह सुविधा मिल सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, UP government hospital, UP newsFIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 07:34 IST

[ad_2]

Source link