[ad_1]

लखनऊ. यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) का काउंटडाउन शुरू होने में अभी करीब एक महीना बचा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी फुल चुनावी मूड में आ चुकी है. बीजेपी (BJP in UP) जनता का मूड भांपने की तैयारियों में जुट गई है कि आखिर जनता के मन में क्या चल रहा है? सरकार की तरफ से कहां कमियां रह गईं, जिनमें समय रहते सुधार करके आगे की रणनीति सेट की जा सके. इन सभी सवालों के जवाब तलाशने में भाजपा जुट गई है. इसके लिए बीजेपी आकांक्षा पेटी (Akanksha Peti) अभियान की शुरुआत कर रही है. 403 विधानसभा और 59 हजार ग्राम पंचायतों तक भाजपा अपनी आकांक्षा पेटी घुमाने जा रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 दिसंबर को आकांक्षा पेटी की लॉन्चिंग करने जा रहे हैं, जो सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में घूमकर जनता के मन की बात जानेगी. फिर उसी के हिसाब से बीजेपी अपने आगे का चुनावी प्लान और एजेंडा तैयार करेगी. बीजेपी ने इस अभियान के लिए एक टीम का गठन किया है.
ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव में AAP अकेले ठोकेगी ताल या गठबंधन कर करेगी कमाल? पार्टी ने हटा दिया सस्पेंस से पर्दा
आकांक्षा पेटी बीजेपी के कैंपेन का एक अहम हिस्सा है, जिसके माध्यम से वह जनता के सुझावों को लेकर अपना घोषणापत्र तैयार करेगी. इससे पहले पार्टी ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में चुनाव घोषणा पत्र समिति की घोषणा की थी, जिसमें समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देकर यह संदेश देने की कोशिश की गई थी कि पार्टी सबके हितों का ख्याल रखेगी. समिति की बैठकों में यह तय किया गया कि घोषणा पत्र बनाने से पहले जनता की आकांक्षा भी जानी जाए और उनके मूड को भी भांपा जाए. जिससे जनता के बीच यह स्पष्ट संदेश जाए कि पार्टी सत्ता में आने पर जनता की उम्मीदों पर ही काम करेगी.
महानगरों से लेकर गांव-मोहल्ले तक जानेंगे जनता का मूडपार्टी सभी बड़े महानगरों में जन संवाद करने वाली है. जहां छोटे बड़े उद्योगपति, व्यापारी, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, डॉक्टर, अधिवक्ता, महिला, युवा, कॉलेज स्टूडेंट्स, किसान समेत सभी सामाजिक और व्यवसायिक वर्गों के बीच जाने वाली है. इसके साथ ही पार्टी सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों और सभी 59 हजार ग्राम पंचायतों में आकांक्षा पेटी को घुमाने वाली है. साथ ही टॉल फ्री नंबर और ई-मेल के माध्यम से भी जनता के सुझाव लेने जा रही है.
ये भी पढ़ें- अब तक क्यों नहीं खोला जा रहा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे? राकेश टिकैत हैं वजह…
8 सदस्यीय स्पेशल तैयार करेगी रिपोर्ट31 दिसंबर तक यूपी में घर-घर से फीडबैक लेने के बाद आकांक्षा पेटियां प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगी, जहां वॉर रूम में रखकर आठ सदस्यीय टीम इसमें से जनता के मूड और उनकी राय को समझेगी. उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर घोषणापत्र कमेटी के अलावा संगठन और सीएम योगी तक पहुंचाएगी. इन पेटियों की रिपोर्ट पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सीएम योगी और संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मंथन किया जाएगा. इसके बाद आगे की चुनावी रणनीति भाजपा तैयार करेगी.
लोगों का मन टटोलने की कोशिशलोक प्रशासन के जानकार और अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के पूर्व कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित के मुताबिक यह पब्लिक सेंटीमेंट को समझने की कोशिश ही है. साथ ही यह जनता का विश्वास अर्जित करने का मनोवैज्ञानिक प्रयास भी है. बीजेपी जब घोषणा पत्र जारी करेगी तो उल्लेख भी करेगी कि कैसे उसने जनता के सुझावों पर यह काम किया है और सत्ता में दोबारा आने पर वह जिम्मेदारी के साथ काम करने का दावा भी करेगी.
वहीं बीजेपी के प्रदेश मीडया प्रभारी मनीष दीक्षित कहते हैं कि पार्टी ने 2017 के चुनावों में भी जनता के सुझावों पर अपना संकल्प पत्र जारी किया था. जनता के सुझावों पर 5 साल काम करने के बाद चुनावों में हम फिर से जनता से सुझाव लेकर उसे संकल्प पत्र का हिस्सा बनाएंगे. जनता का विश्वास बीजेपी के साथ है, हम उसके आशीर्वाद से फिर सरकार बनाएंगे और संकल्प पत्र के हर वादे को पूरा कर विश्वास को और मजबूत करेंगे.

कमियों में सुधार के लिए जनता का फ़ीडबैक मिलेगाबीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी बताते हैं कि जनता के मूड को भांप उनका फ़ीडबैक लेने का काम इस आकांक्षा पेटी के माध्यम से किया जाएगा. योगी सरकार ने जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए लगातार काम किया है. हमारा घोषणा पत्र जनता का फीडबैक लेकर वर्ष 2017 में तैयार किया गया था. इस बार भी हमारा संगठन जन जन तक आकांक्षा पेटी लेकर जनता के बीच जा रहा है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

यूपी चुनाव में AAP अकेले ठोकेगी ताल या गठबंधन कर करेगी कमाल? पार्टी ने हटा दिया सस्पेंस से पर्दा

PM मोदी की तरह 5 साल पहले सोनिया गांधी को भी मिला था बाबा विश्वनाथ के दर्शन का मौका, पर किस्मत ने नहीं दिया था साथ, जानें कैसे

यूपी वाले ध्यान दें; मुंबई-पुणे समेत इन बड़े शहरों का सफर हुआ कठिन, इस महीने कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

UP Weather Forecast: ठंड में इजाफे के साथ कोहरे की दस्तक के लिए रहें तैयार

Weather Forecast Update: उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी-बारिश का अनुमान, जानें यूपी-ब‍िहार के मौसम का हाल

Lucknow University Exam 2021: आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, कल से शुरू हो रहीं परीक्षाएं

Kashi Vishwanath Dham की इनसाइड स्टोरी: पढ़िए कैसे 9 कैबिनेट बैठकों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया PM मोदी का सपना साकार

UPPSC PCS 2021 Mains : यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 28 जनवरी से शुरू होगी मुख्य परीक्षा

UPSSSC Recruitment 2021: UPSSSC करेगा 25,000 से भी ज्यादा पदों पर भर्तियां, यहां देखें वैकेंसी डिटेल

UP Lekhpal Recruitment 2021: यूपी लेखपाल भर्ती के लिए नहीं लगेगा ट्रिपल सी सर्टिफिकेट, इंटरमीडिएट पास कर सकेंगे अप्लाई

UP Chunav: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से क्या संदेश देना चाहते हैं पीएम मोदी और भाजपा? 5 प्वाइंट में समझिये

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: BJP, CM Yogi Adityanath, UP Election 2022

[ad_2]

Source link