[ad_1]

मेरठ: भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम (Kanta Kardam) की गैस एजेंसी (Gas Agency) पर लूटपाट पहले हटाए गए एक कर्मचारी ने की थी. मेरठ नगर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस टीम ने इस वारदात में शामिल रहे विशाल सिंह, पंकज, निशान्त को गिरफ्तार किया और उनके पास से तमंचा कारतूस, मोटरसाईकिल एवं लूटे गये दो लाख इक्यावन हजार रुपये बरामद किया, जबकि चौथा आरोपीत धर्मेंद्र अभी पुलिस पकड़ से दूर है.
भटनागर ने कहा, ‘इस वारदात को गैस एजेंसी के ही पूर्व कर्मचारी विशाल ने अपने साथियों के संग मिलकर अंजाम दिया था. विशाल ब्रह्मपुरी के लक्ष्मणपुरी का रहने वाला है. उसे पता था कि रकम किस समय बैंक में जमा कराई जाती है.’ उन्होंने बताया कि घटना के समय विशाल ने चेहरे पर नकाब लगा रखा था लेकिन सीसीटीवी फुटेज से गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने उसे पहचान लिया, जिसके बाद पुलिस ने विशाल और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पूछताछ में विशाल ने बताया कि पहले वह चेतना गैस एजेंसी में काम करता था लेकिन उसके मैनेजर का व्यवहार ठीक न होने के कारण उसने नौकरी छोड़ दी थी. गौरतलब है कि मेडिकल क्षेत्र में पीवीएस रोड पर आठ फरवरी की शाम को चेतना गैस एजेंसी का कर्मी विकास तीन लाख रुपये की रकम लेकर स्थानीय एसबीआई बैंक जा रहा था. इसी दौरान कुटी चौराहे के पास बदमाशों ने हथियारों के बल पर नकदी लूट ली और फरार हो गए.
पुलिस के अनुसार विशाल को पता था कि चेतना गैस एजेन्सी का कैशियर प्रतिदिन अच्छा खासा कैस लेकर जाता है और इस बारे में उसने अपने दोस्त पंकज को बताया था. पुलिस के अनुसार पंकज ने विशाल को अपने गांव के धमेन्द्र उर्फ फुल्लू तथा दोस्त निशान्त से मिलवाया था तब चारों ने मिलकर गैस एजेन्सी ने लूटने की योजना बनायी थी.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut news, ​​Uttar Pradesh News

[ad_2]

Source link