[ad_1]

हरदोई. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हरदोई के जीआईसी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर व्यंग बाण चलाए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो गर्मी निकालने की बात कह रहे थे, पहले चरण के मतदान के बाद ही ठंडे पड़ गए हैं और अंतिम चरण का चुनाव होते होते भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे. अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर तंज कसते हुए कहा, ‘बाबा कहते हैं कि वह 12 बजे सोकर उठते हैं. अगर बाबा हम पर निगाह रखते हैं तो जान लें, हमें भी कभी कभी धुंआ उठता दिखाई पड़ता है.
इसके साथ अखिलेश यादव ने कहा कि काका (काला कानून) चले गए, बाबा भी जाएंगे. साथ कहा कि बाबा कह रहे थे गर्मी बहुत है, गर्मी निकाल देंगे, लेकिन पहले चरण में ही ठंडे पड़ गए हैं और हरदोई आते आते शून्य हो जाएंगे. सपा प्रमुख ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को अभी जमानत जरूर मिल गयी है, लेकिन अभी जनता की अदालत ने उन्हें जमानत नहीं दी है.
सीएम योगी पर इस वजह से कसा तंजअखिलेश यादव ने सीएम योगी के ट्विटर एकाउंट पर लगाई गई फोटो पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री तो मोबाइल चलाना नहीं जानते थे, लेकिन जब उन्होंने फोटो लगाई तो बाबा कहीं और जनता कहीं और देख रही थी. अखिलेश यादव ने कहा कि 11 लाख सरकारी पद खाली हैं, लेकिन बीजेपी सरकार ने पद भरने का काम भी नहीं किया. इन पदों को हम भरेंगे.
अगर काका चले गए तो बाबा भी नहीं बचेंगेअखिलेश यादव ने कहा कि तीन काले कानून सरकार ने वापस लिए हैं, लेकिन ये वापस भी आ सकते हैं. जनता को वोट देना है. उन्होंने कहा कि अगर काका चले गए तो बाबा भी चले जाएंगे. काका का उन्होंने मतलब बताया ‘काले कानून’. इसके साथ कहा कि अब केंद्र सरकार एयरपोर्ट और प्लेन बेचने के बाद ट्रेन भी बेच रही है. उसने रेलवे की जमीनों को भी बेचना शुरू कर दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने प्लान किया है कि ना रहेगा बांस और ना बजेगी बांसुरी.
डबल सेंचुरी चौथे चरण तक लगाएगी अखिलेश यादव ने कहा कि गर्मी निकालने का बयान देने वाले बीजेपी नेताओं की गर्मी निकल चुकी है. पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद बीजेपी नेताओं ने हार मान ली. सपा पहले और दूसरे चरण के मतदान में सेंचुरी मार चुकी है. अब तीसरे और चौथे चरण में भी डबल सेंचुरी मारेगी. साथ ही कहा कि सातवें चरण तक बीजेपी के बूथों पर भूत नाचेंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद उनके चेहरे पर 12 बज गए हैं. साथ ही कहा कि भाजपा नेताओं से ज्यादा झूठ कोई नहीं बोलता है. इनका छोटा नेता छोटा और बड़ा नेता बड़ा झूठ बोलता है. जबकि सबसे बड़ा नेता सबसे बड़ा झूठ बोलता है.

आपके शहर से (हरदोई)

उत्तर प्रदेश

UP Election: तीसरे चरण में 59 सीटों पर मतदान आज, अखिलेश-बघेल समेत इन दिग्‍गजों की साख दांव पर

BDA की बड़ी कार्रवाई, स्मैक तस्कर फैजान की करोड़ों की आलीशान कोठी पर चला बुलडोजर

Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता अहमद हसन के बाद उनकी पत्‍नी का भी निधन, दोनों ने एक ही दिन दुनिया को कहा अलविदा

बांदा में बड़ा हादसा, बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, शादी के घर में मची चीख-पुकार, 2 की मौत

UP Election:…तब मुलायम सिंह यादव के गुरु की जीप में विरोधी प्रत्‍याशी ने भरवाया था पेट्रोल

आगरा: गजब हैं ये सरकारी स्कूल, यहां शिक्षक का इंतजार करते-करते घर लौट जाते हैं बच्चे

यूपी में मनाने जा रहा था सुहागरात, बिहार पुलिस ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे – जानें माजरा

UP Chunav : हरदोई में बोले अखिलेश यादव- ‘काका’ चले गए हैं तो बाबा भी चले जाएंगे, BJP के बूथों पर नाचेंगे भूत

UP News: सपा सरकार ने रामभक्तों पर चलवाई थी गोली, अखिलेश अब मंदिरों में बजा रहे घंटी- जेपी नड्डा

UP Elections: पीलीभीत सदर सीट पर मामा-भांजे के बीच छिड़ी है सियासी जंग, जानें पूरा मामला

UP Chunav 2022: शिवपाल सिंह यादव का दावा- सपा गठबंधन जीतेगा 300 से ज्‍यादा सीटें, सीएम योगी को लेकर कही ये बात

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections

[ad_2]

Source link