[ad_1]

अश्वनी कुमार/ झांसी: कहते हैं कि जब बिल्ली रास्ता काट जाए तो मिनट 2 मिनट के लिए रुक कर आगे बढ़ना चाहिए. ऐसा करने से जो मुसीबत आने वाली होती है वह टाल जाती है, लेकिन झांसी में तीन शातिर लुटेरों के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ. जी हां, उत्तर प्रदेश के झांसी में लुटेरों और पुलिस के बीच एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला. जब चोरों का रास्ता बिल्ली काट गई तो शातिर लुटेरों ने शुभ करने के लिए सब कुछ किया, लेकिन हुआ नहीं जो होना चाहिए था.

दरअसल ये पूरा मामला झांसी जिला के सीपरी थाना बाजार का है, जहां तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने लूट की योजना प्लानिंग करते गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीनों लुटेरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीनों लुटेरों के पास से पुलिस ने लूट के चांदी की आभूषण के साथ-साथ अन्य सामग्री भी बरामद की है.

झाड़-फूंक भी नहीं रोक पाया ‘कानून’ का रास्तापुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों शामिल लुटेरे लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अपने टारगेट पर जा रहे थे, तभी लुटेरे का रास्ता बिल्ली काट गई. फिर क्या था लुटेरों को लगा बिल्ली के रास्ता काटने से कहीं कोई आगे वारदात को अंजाम देने में किसी भी तरह का अपशकुन ना हो जाए, कोई मुसीबत ना खड़ी हो जाए इसके लिए मौके पर ही गाड़ी खड़ी कर काल कटने का इंतजार करने लगे. बिल्ली को आने वाली बाधा का इशारा मान लुटेरे सिर्फ रुके ही नहीं बल्कि मौके पर ही झाड़-फूंक भी शुरू कर दिया. लुटेरों को लगा कि ऐसा करने से उनके आगे की बाधाएं दूर हो जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

बिल्ली ने काटा रास्ता तो बन गया शुभजरअसल जैसे ही लुटेरे रुक कर टोटका और झाड़-फूंक करने लगे कुछ ही मिनट में पुलिस मौके पर आ गई और लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पूछताछ में जब तीनों लुटेरों ने बिल्ली को लेकर खुलासा किया तो पुलिस भी चौक गई. लुटेरों ने बताया कि किसी भी तरह का कोई अपशकुन न हो जाय या फिर लूट की वारदात को अंजाम देते समय पकड़े न जाए, इसको लेकर जहां के तहां रुकना पड़ गया. बस बिल्ली को देखकर रुकना ही भारी पड़ गया और पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्त में ले लिया.
.Tags: Big crime, Exorcism, Jhansi news, Jhansi PoliceFIRST PUBLISHED : August 19, 2023, 08:40 IST

[ad_2]

Source link