[ad_1]

मेरठ. अगर आप भी बिजली की आंख मिचौली से परेशान हैं, तो ये खबर आपके लिए काम की है. दरअसल यूपी सरकार सोलर एनर्जी को लेकर उपभोक्ताओं को प्रोत्हासित कर रही है. यूपी सरकार द्वारा सोलर रुफ टॉप कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत जितने भी घरेलू उपभोक्ता हैं उन्होंने जितने किलोवाट का कनेक्शन ले रखा है उतने ही किलोवाट का वो सोलर रुफटॉप लगवा सकता है. उदाहरण के तौर पर किसी ने तीन किलोवाट का कनेक्शन ले रखा है तो वो तीन किलोवाट का सोलर पावर प्लांट अपने घर की छत पर लगवा सकता है.

ऐसा करने पर उपभोक्ता को अनुदान भी मिलता है. तीस हज़ार रुपए प्रति घर राज्य सरकार का अनुदान है और चौदह हज़ार पांच सौ अस्सी प्रति किलोवाट भारत सरकार का अऩुदान है. जो उपभोक्ता के खाते में आ जाएगा. ऐसा करने से उपभोक्ता का बिजली बिल ज़ीरो हो जाएगा. ऐसा करने पर पच्चीस तीस साल बिजला का बिल भी ज़ीरो हो सकता है. कार्यालय परियोजना अधिकारी प्रमोद भूषण शर्मा का कहना है कि ऐसा करने पर एक आय का स्रोत भी बन सकता है. अगर कोई घर पर नहीं है और सोलर पावर प्लांट से यूनिट बन रही है और उसका उपयोग नहीं हो रहा है तो बिजली घर को यूनिट ट्रांसफर हो जाएगी और इसका फायदा कंज्यूमर को होगा. ऐसा करने पर बिजली कट से भी लोगों को निज़ात मिलेगी और आत्मनिर्भर भारत की तरफ ये बड़ा कदम होगा.

उन्होंने बताया कि ये पर्यावरण के अऩुकूल भी है. किसानों को लेकर भी ये एक बड़ा तोहफा है. जिन किसानों ने खेत पर बिजली का कनेक्शन ले रखा है और सिंचाई के लिए पंप का इस्तेमाल कर रहे हैं. तीन किलोवाट से लेकर साढ़े सात किलोवाट तक का पंप चला रहे हैं, उन ट्यूबवेल्स को लेकर भी सरकार की योजना है. इसमें नब्बे फीसदी का अऩुदान सरकार की तरफ से मिल रहा है. ऑफलाइन ये फॉर्म उपलब्ध है. ये किसान भी बिजली बेचने वाले बन सकते हैं. किसानों के लिए ये आय का साधन होगा.

पीएम मोदी का नारा है कि किसान उर्जावान बनें. ये कदम किसानों की आमदनी भी कराएगा. इस वित्तीय वर्ष के लिए नौ बिजलीघरों को चयनित किया गया है. इऩ बिजली घरों  के आसपास एक से दो मेगावाट के बड़े प्लांट भी लगाने की योजना है. जिसकी ज़मीन तलाशी जा रही है. किसानों से ज़मीन लेकर सिस्टम लगाए जाएंगे. सरकारी कार्यालय भी आने वाले समय में सोलर एनर्जी से लैस होंगे. इसके लिए भी कवायद चल रही है. ज्यादा से ज्यादा सोलर अपनाएं और आत्मनिर्भर बनें. जनवरी हो या जून सोलर एनर्जी बेहतरीन होती है. सत्ताइस डिग्री पर सोलर पावर प्लांट सबसे शानदार कार्य करता है.
.Tags: Solar power plant, Solar system, UP newsFIRST PUBLISHED : June 15, 2023, 22:18 IST

[ad_2]

Source link