[ad_1]

रिपोर्ट : बिनेश पंवार

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के एक कुख्यात अपराधी के शातिर बेटे को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्त में आया शख्स क्षेत्र के लोगों पर रौब झाड़ने के लिए अवैध हथियार रखता था.

यह मामला रतनपुरी थाना क्षेत्र का है. दरअसल, मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना पर रतनपुरी थाना पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. उसी दौरान खतौली बुढ़ाना मार्ग से आ रहे एक शख्स को रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से देशी और विदेशी अवैध हथियार मिले. पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम विवेक उर्फ विक्की बताया. वह ग्राम मथेड़ी का रहनेवाला है. पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि गिरफ्त में आया विवेक उर्फ विक्की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश सुशील मूंछ का बेटा है. पुलिस ने उसके पास से इंडियन मेड एक रिवाल्वर और एक विदेशी रिवाल्वर के साथ एक चाकू भी बरामद किया है.

आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस

इस मामले सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि 3 जनवरी को मथेड़ी गांव के पास रजवाई से रतनपुरी पुलिस ने विवेक उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो रिवाल्वर, कारतूस और एक चाकू मिले हैं. वह कुख्यात अपराधी सुशील मूंछ का बेटा है. फिलहाल, पुलिस इसका अपराधिक इतिहास खंगाल रही है. पुलिस पूछताछ में विक्की ने बताया कि यह हथियार उसके पिता सुशील मूंछ के हैं, जो उन्होंने घर पर रखे गए थे. बहरहाल पुलिस ने गिरफ्त में आए विक्की को पूछताछ के बाद जहां जेल भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime News, Muzaffarnagar Police, UP newsFIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 12:54 IST

[ad_2]

Source link