[ad_1]

Team India, Update on Jasprit Bumrah : भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI) खेल रही है. इस सीरीज के दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मैच में टॉस से पहले अचानक बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया. टीम का एक धाकड़ दिग्गज खिलाड़ी सीरीज बीच में छोड़कर घर लौट गया है.
ऑस्ट्रेलिया का भी बदला कप्तानऑस्ट्रेलिया ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में सीरीज के दूसरे वनडे मैच में टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. खास बात है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) संभाल रहे हैं. पैट कमिंस को आराम दिया गया है. 
टीम इंडिया का धाकड़ खिलाड़ी लौटा घर
टॉस से पहले बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया कि स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) घर लौट गए हैं. बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा, ‘जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए टीम के साथ इंदौर नहीं गए. वह अपने परिवार से मिलने घर गए हैं और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एक छोटा ब्रेक दिया है. दूसरे वनडे के लिए बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार टीम में शामिल हुए हैं. राजकोट में 27 सितंबर को होने वाले आखिरी वनडे से पहले बुमराह टीम से जुड़ जाएंगे.’
राहुल ने भी दिया अपडेट
टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने टॉस के बाद बताया कि प्लेइंग-11 में केवल एक बदलाव है. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में मौका मिला है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पैट कमिंस, मिचेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस की जगह जोश हेजलवुड, एलेक्स कैरी और स्पेंसर जॉनसन को प्लेइंग-11 में शामिल किया.
इंदौर वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड और स्पेंसर जॉनसन.

[ad_2]

Source link