[ad_1]

Shubman Gill Health Update: टीम इंडिया 11 अक्टूबर को होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रैक्टिस में जुटी है. इस बीच शुभमन गिल कप लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इसको पढ़कर भारतीय फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे. बता दें कि शुभमन डेंगू के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच नहीं खेल पाए थे. अब एक अच्छी खबर सामने आई है.
गिल को लेकर अच्छी खबर      डेंगू से जूझ रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के प्लेटलेट एक लाख से नीचे गिरने के कारण उन्हें चेन्नई में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. यह टीम इंडिया और भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. अस्पताल से छुट्टी होने से पहले बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा था, ‘शुभमन को चेन्नई में टीम होटल में ड्रिप चढाई जा रही थी लेकिन उनके प्लेटलेट गिरकर 70000 हो गए. एक बार एक लाख से नीचे प्लेटलेट जाने पर अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है. प्लेटलेट एक लाख से ऊपर जाने पर उन्हें छुट्टी मिल जाएगी.’ बता दें कि बुधवार(11 अक्टूबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में गिल का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. 
टीम से कब जुड़ेंगे गिल? 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के पहले वर्ल्ड कप मैच में ना खेलने वाले गिल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी नहीं खेलेंगे. बड़ा सवाल यह है कि पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वह टीम का हिस्सा होंगे या नहीं. अगर मेडिकल टर्म्स से देखा जाए तो उनका इस मैच में खेलना भी मुश्किल है क्योंकि डेंगू से शरीर को पूरी तरह स्वस्थ होने में समय लगता है. संभवतः वह 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.
रोहित शर्मा ने दिया था ये बयान 
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के शुरुआती मुकाबले में ना खेलने पर कहा था, ‘मुझे उसके लिए बुरा लग रहा है. मैं पहले इंसान हूं तो मैं चाहूंगा कि वह जल्दी ठीक हो जाए. यहां कप्तान की तरह नहीं सोच रहा हूं कि गिल को इस मुकाबले में खेलना चाहिए. वह युवा है और उम्मीद है कि जल्दी ठीक होगा.’ बता दें कि गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदकर वर्ल्डकप 2023 का शानदार आगाज किया.

[ad_2]

Source link