[ad_1]

अखिलेश सोनकर/ चित्रकूट: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से धर्मांतरण के कई मामले सामने आए है. अब इसमें एक और नयी साज़िश का खुलासा हुआ है. चित्रकूट जिले में कोतवाली मुर्तिहा के पुलिस ने ग्रामीणों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबित चित्रकूट जिला में कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के ग्राम हरखापुर में ईसाई मिशनरियों की ओर से ग्रामीणों को कई तरह के प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए हरखापुर ग्राम पंचायत के खुटेहना गांव निवासी युवती लालसा देवी पुत्री समतू प्रसाद, समतू प्रसाद पुत्र फेंकू, निधिपुरवा नई बस्ती गांव निवासी मिठाई लाल पुत्र मोहनलाल और रंगीलाल पुरवा निवासी जीवनलाल गौतम पुत्र गुलाब को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं पूरे मामले को लेकर कोतवाल शशि कुमार राणा ने बताया कि गुरुवार हरखापुर गांव में ईसाई मिशनरियों की ओर से ग्रामीणों को धन-दौलत का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वरिष्ठ उप निरीक्षक गजेंद्र पांडेय, उप निरीक्षक शंभू नाथ सिंह, सिपाही अनिल यादव और महिला सिपाही सिद्धि सिंह ने मौके पर दबिश देते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों का एक बड़ा गिरोह है जो गांव-गांव जाकर लोगों को उनके धर्मो के खिलाफ भड़काते हैं और उसके रोग ठीक करने के बहाने, पैसों का लालच देकर ईसाई धर्म में आने के लिए दबाव बनाते हैं. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धर्म परिवर्तन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में दबिश दे रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर इस नेक्सेस को नष्ट किया जाएगा.
.Tags: Big crime, Chitrakoot News, Conversion case in UP, UP policeFIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 23:17 IST

[ad_2]

Source link