[ad_1]

अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के अस्पताल में मरीज और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाए गए थे.अस्पताल में तैनात इन्ही बाउंसरों की अब गुंडई की किस्से सामने आने लगे है.गुरुवार को बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में स्थानीय पत्रकार को कमरे में बंद कर मारपीट की और उसका मोबाइल फोन छीन लिया.पीड़ित पत्रकार ने इसकी शिकायत प्रोक्टोरियल बोर्ड के अफसरों से की है.

दरअसल,बुधवार की रात अस्पताल में मरीज के तीमारदारों और जूनियर डॉक्टरों के बीच मारपीट के बाद से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर थे.डॉक्टरों के हड़ताल के कारण अस्पताल में मरीज और तीमारदार परेशान थे.इस दौरान बाउंसर मरीज और तीमारदारों के बीच झड़प हो गई.जिसके बाद बाउंसरो ने मरीज के परिजनों से बदसलूकी शुरू कर दी.बाउंसरो के इस गुंडई का वीडियो पत्रकार ओमकार नाथ ने बना लिया.

पत्रकार पर बाउंसरों की गुंडई

जिसके बाद बाउंसर मरीज के परिजनों को छोड़ पत्रकार पर ही टूट पड़े.बाउंसरो ने पहले मोबाइल फोन छीना और फिर कमरे में बंद कर उनसे मारपीट की.ओमकार नाथ ने बताया कि पत्रकार बताते के बाद भी बाउंसरो ने उनसे मारपीट की.जिसकी शिकायत उन्होने चीफ प्रॉक्टर से की है.जिसके बाद उन सभी बाउंसरो की पहचान की गई.

बाउंसरों को हटाया गयाचीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले तीन बाउंसरो की पहचान कर ली गई है.आउट सोर्स कम्पनी के जरिए इन्हें काम पर लगाया गया था. जिन्हें अब शिकायत के बाद हटा लिया गया है.लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.
.Tags: BHU, Kashi City, Local18, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 20:00 IST

[ad_2]

Source link