[ad_1]

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: बहनें रक्षाबंधन का बेसब्री से इंतजार करती हैं. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई भी बदले में बहनों को रक्षा का वचन देते हैं. पूरे देश में इन दोनों रक्षाबंधन की धूम है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा. अगर आप इस रक्षाबंधन को अपने भाइयों के लिए शुभ बनाना चाहती हैं, तो उनकी राशि के अनुसार रंग की राखी बांधें.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रंगों पर भी ग्रहों का प्रभाव होता है. हर रंग नवग्रहों से जुड़ा बताया गया है. ऐसे में रक्षाबंधन के दिन बहनें भाइयों को उनकी राशि के अनुसार रंग की राखी बांधें तो भाइयों के जीवन में आने वाली समस्या से उन्हें छुटकारा मिलता है. अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि रक्षाबंधन के दिन अगर बहनें भाई की कलाई पर उनकी राशि अनुसार रंग की राखी बांधती हैं तो यह काफी फलदायक माना जाता है. इससे भाइयों को लाभ होता है. सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

जानें किस राशि के लिए कौन सा रंग

मेष राशि: अगर आपके भाई की राशि मेष है तो रक्षाबंधन के दिन बहन उनको क्रीम कलर की राखी बांधें.

वृषभ राशि: इस राशि वाले भाइयों की कलाई पर लाल अथवा ग्रे रंग की राखी बांधना शुभ रहेगा.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों को रक्षाबंधन के दिन नीले रंग की राखी बंधवानी चाहिए, लाभ होगा.

कर्क राशि: इस राशि के जातक को रक्षाबंधन के दिन पीले रंग की राखी बंधवानी चाहिए.

सिंह राशि: इस राशि के जातकों को लाल रंग की राखी बांधनी चाहिए. जीवन में खुशहाली आएगी.

कन्या राशि: इस राशि के भाइयों को बहनें आसमानी रंग की राखी बांधें.

तुला राशि: इस राशि के जातकों को रक्षाबंधन के दिन अपनी बहनों से हरे रंग की राखी बंधवानी चाहिए.

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों को संतरी अथवा हरे रंग की राखी रक्षाबंधन के दिन बंधवानी चाहिए.

धनु राशि: इस राशि के जातकों को रक्षाबंधन के दिन बहनों से नारंगी रंग की राखी बंधवानी चाहिए.

मकर राशि: इस राशि के जातकों को हरी अथवा सफेद रंग की राखी रक्षाबंधन के दिन बंधवानी चाहिए.

कुंभ राशि: इस राशि के जातकों को पीले, सफेद और नीले रंग की राखी बहनें बांध सकती हैं.

मीन राशि: इस राशि के जातकों को रक्षाबंधन के दिन लाल रंग की राखी बंधवानी चाहिए.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं व ज्योतिष के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Raksha bandhanFIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 15:20 IST

[ad_2]

Source link