[ad_1]

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. सनातन धर्म में भगवान सूर्य की पूजा-आराधना का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि सूर्य की उपासना करने से व्यक्ति को न सिर्फ सफलता मिलती है, बल्कि सेहत और आत्मविश्वास भी बढ़ता है. हिंदू धर्म में भगवान सूर्य को अर्घ्य देना और उनकी पूजा-उपासना करना बेहद शुभ माना जाता है. विशेष कर भगवान सूर्य को समर्पित कोई पर्व हो या फिर कोई त्योहार हो तो उसमें सूर्य की विधि-विधान पूर्वक पूजा-आराधना करने से भगवान सूर्य की असीम कृपा प्राप्त होती है.

हिंदू पंचांग के मुताबिक आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि को भानु सप्तमी का पर्व मनाया जाता है. यह भगवान सूर्य को समर्पित होता है. इस वर्ष भानु सप्तमी का पर्व 25 जून को मनाया जाएगा. यह रविवार के दिन पड़ रहा है. रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित माना जाता है.

रविवार 25 जून को है भानु सप्तमी पर्व

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि भानु सप्तमी का पर्व इस बार रविवार 25 जून को पड़ रहा है. रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है. इस दिन भगवान सूर्य की विधि-विधानपूर्वक पूजा-आराधना करने व कुछ उपाय अपना कर मनुष्य के जीवन में आ रही तमाम बाधाएं दूर होती हैं.

भानु सप्तमी पर करें यह उपाय

भानु सप्तमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान ध्यान कर के भगवान सूर्य को तांबे के लोटे में अक्षत लाल फूल चंदन और शक्कर डाल कर जल अर्पित करें. ऐसा करने से भगवान सूर्य जल्द प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा, भानु सप्तमी के दिन लाल कपड़ा, गेहूं का बाबुल, इत्यादि चीजों का गरीब व असहाय ब्राह्मण को दान देना चाहिए. इससे कुंडली में भगवान सूर्य देव मजबूत होंगे.

भानु सप्तमी के दिन सुबह स्नान-ध्यान करने के बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ आदित्य हृदय स्रोत पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही, सूर्य देव की आरती करना, सूर्य चालीसा का पाठ करना भी बेहद लाभकारक होता है.

यदि आप किसी कारणवश भगवान सूर्य की पूजा-आराधना नहीं कर पा रहे हैं तो दिए गए उनके इस मंत्र का जाप अवश्य करें.

ॐ मित्राय नमः, ॐ रवये नमः, ॐ सूर्याय नमः, ॐ भानवे नमः, ॐ खगाय नमः, ॐ पूष्णे नमः, ॐ हिरण्यगर्भाय नमः, ॐ मरीचये नमः, ॐ आदित्याय नमः, ॐ सवित्रे नमः

(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के द्वारा आधारित है. न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Job and career, Local18, Religion 18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : June 24, 2023, 14:04 IST

[ad_2]

Source link