[ad_1]

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन पा रही है. वर्ल्ड क्लास गेंदबाज होने के बावजूद मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 के पहले तीन मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसा तब हो रहा है जबकि मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे मैच में 5 विकेट लिए थे.
भारत की Playing 11 में शमी के लिए जगह नहीं!वर्ल्ड कप 2023 में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज नई गेंद का जिम्मा संभाल रहे हैं, जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं. अब तक दो मैच में कुल मिलाकर आठ ओवर करने वाले शार्दुल ठाकुर सपाट पिच पर चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं और अगर चेन्नई की तरह पिच स्पिनरों के लिए मददगार हो तो फिर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के साथ तीसरे स्पिनर के रूप में आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल रही है.
सूर्यकुमार यादव के साथ भी हो रही नाइंसाफी 
इस बार बल्लेबाजी में भी अधिक स्पष्टता नजर आ रही है, जबकि 2019 में चौथा नंबर ‘म्यूजिकल चेयर’ बन गया था. श्रेयस अय्यर अगर फिट रहते हैं तो इस नंबर पर वह टीम की पहली पसंद हैं. आलम यह है कि जिस सूर्यकुमार यादव को ‘एक्स फैक्टर’ माना जा रहा है, उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं है. रोहित शर्मा आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं और इस समय भारतीय टीम को हराना बेहद मुश्किल लग रहा है, लेकिन कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब टीम प्रबंधन को ढूंढना होगा. जैसे कि क्या टीम हार्दिक पर तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में विश्वास कर सकती है. क्या ठाकुर की जगह शमी को नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि अभी तक नंबर 8 के बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ी.
टर्निंग विकेट पर शार्दुल की जगह अश्विन लेंगे
चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा,‘उनकी रणनीति परिस्थितियों के अनुसार खेलने की है और अभी तक यह सफल रही है. शमी को तभी जगह मिलेगी जब वह सिराज को रोटेट करना चाहेंगे. यह अभी स्पष्ट है की किस खिलाड़ी को किसकी जगह लेनी है. अगर जरूरत पड़ी तो श्रेयस की जगह सूर्यकुमार और शुभमन गिल की जगह इशान किशन लेंगे. पिच अगर सपाट है तो शार्दुल खेलेंगे और टर्निंग विकेट पर उनकी जगह अश्विन आ जाएंगे.’ जहां तक शमी की बात है तो उन्हें लीग चरण के अंतिम मैचों में मौका मिल सकता है. भारत को लीग चरण में अपना अंतिम मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है.

[ad_2]

Source link