[ad_1]

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का महामुकाबला कल यानी शनिवार को श्रीलंका के कैंडी शहर के पाल्लेकल स्टेडियम में खेला जाएगा. पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच इस महामुकाबले का इंतजार है. एशिया कप इस साल वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. टीम इंडिया के पास ऐसे तीन खिलाड़ी हैं, जो उसके लिए किसी ब्रह्मास्त्र से कम नहीं हैं. ये 3 खिलाड़ी एशिया कप 2023 में मैच पलटने का दम रखते हैं और इस बार वह भारत को ट्रॉफी तक पहुंचा सकते हैं. बता दें कि एशिया कप के इतिहास में अभी तक भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब जीता है. भारत के बाद एशिया कप का सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है. श्रीलंका ने 6 बार खिताब पर कब्जा किया है. आइए नजर डालते हैं, ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर जो टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत दिला सकते हैं.
1. सूर्यकुमार यादवपाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. सूर्यकुमार यादव को मौजूदा समय में दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है. सूर्यकुमार यादव को 360 डिग्री प्लेयर कहा जाता है. सूर्यकुमार यादव के पास पारी को संभालने और साथ ही मैच फिनिश करने की दोहरी काबिलियत है. सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलकर रन बटोरने की कला जानते हैं. सूर्यकुमार यादव को आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद है और वह विरोधी टीम के गेंदबाजों का मार मारकर बुरा हाल कर सकते हैं.
2. हार्दिक पांड्या
गेंद और बल्ले से तहलका मचाने के लिए मशहूर हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ कल के महामुकाबले में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में हार्दिक पांड्या का नंबर 6 पर उतरना तय माना जा रहा है. हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. फैंस को हार्दिक पांड्या से एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अव्वल हैं. हार्दिक अपने बल्ले के साथ ज्यादा भूमिका निभाते हैं, क्योंकि जब-जब इंडिया को तेज रनों की दरकार होती है, तो उस दौरान उनके पास हार्दिक हैं. वह गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर कोने में रन बनाने की क्षमता रखते हैं. हार्दिक पांड्या हर मुश्किल हालात में भारत के लिए विकेट निकालने में भी माहिर हैं. हार्दिक पांड्या ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 1666 रन बनाने के अलावा 73 विकेट भी झटके हैं.
3. जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह शुरुआती और आखिरी के ओवरों के बहुत घातक तेज गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह खतरनाक यॉर्कर मारने में माहिर हैं. अपनी इसी ताकत की वजह से जसप्रीत बुमराह 2023 एशिया कप में टीम इंडिया के लिए ब्रह्मास्त्र साबित होंगे. जसप्रीत बुमराह भारत के लिए 72 वनडे मैचों में 24.31 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 121 विकेट हासिल कर चुके हैं. जसप्रीत बुमराह वनडे क्रिकेट में 2 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. भारत के खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं और वह इस साल अपनी कहर मचाती गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को एशिया कप 2023 की ट्रॉफी जिता सकते हैं. हाल ही में आयरलैंड के दौरे पर टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी का ट्रेलर दिखाते हुए धमाकेदार वापसी की है. जसप्रीत बुमराह को एशिया कप 2023 के लिए भी टीम इंडिया में चुना गया है. 

[ad_2]

Source link