[ad_1]

कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती: सरकार द्वारा किसानों की आय को बढ़ाने के लिए तरह तरह की योजनाएं बनाई जा रही है. साथ ही किसानों को व्यवसायिक खेती करने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है और इसमें उनको सब्सिडी भी सरकार की तरफ से दी जा रही है. उसी क्रम में अब बस्ती जनपद के किसानों के आय को बढ़ाने के लिए प्रशासन की पहल पर उनको तिलहन की खेती करने पर जोर दिया जा रहा है.

बता दें कि बाजार में तिलहन की फसल से निकाले गए तेलों की डिमांड ज्यादा है. यही वजह है सरसों और मूंगफली के तेलों की कीमतों में उछाल आए दिन देखने को मिलता है. इसलिए किसानों के लिए तिलहन की खेती काफी लाभदायक होती है जिसमें मुख्यताः सरसों की खेती, मूंगफली की खेती, तिल की खेती, अलसी की खेती आदि है. आपको बता दें कि इन फसलों से निकलने वाले तेल का डिमांड काफ़ी ज्यादा है क्योंकि इसका उपयोग डेली मर्रा की ज़िंदगी में हमेशा रहता है.

फ्री में दिया जा रहा बीज और खाद

संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चंद्र ने बताया कि तिलहन और उसके तेलों की बढते डिमांड को देखते हुए यह खेती किसानों की आय बढ़ाने में काफ़ी मददगार साबित होगा. इसलिए हम लोगों द्वारा किसानों के आय को बढ़ाने के लिए तिलहन की खेती करने के लिए उनको प्रशिक्षण देने के साथ ही प्रोत्साहित किया जा रहा है. जिसमें किसानों को प्रशासन की तरफ से पूरी मदद भी की जा रही है. जिसमें उनको पैदावार बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीकी के साथ ही बीज और खाद भी फ्री में दी जा रही है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 12:40 IST

[ad_2]

Source link