[ad_1]

उमेश पाल और 2 पुल‍िसकर्म‍ियों की हत्‍या करने के बाद से फरार चल रहे अतीक अहमद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को झांसी में एक एनकाउंटर में ढेर कर द‍िया है. आपको बता दें क‍ि असद अहमद ने अपने पांच अन्‍य साथ‍ियों के साथ म‍िलकर प्रयागराज में एक शूटआउट में उमेश पाल को मार ग‍िराया था और इसमें दो पुल‍िसवाले भी शहीद हुए थे. पुल‍िस ने झांसी के घने जंगल में कैसे इस एनकाउंटर को अंजाम द‍िया जानें….

झांसी में शार्प शूटर असद और गुलाम के होने की सूचना म‍िलने के बाद एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी की. यूपी एसटीएफ के लिए यह एनकाउंटर इतना आसान नहीं था. पुल‍िस ने जिस जगह पर एनकाउंटर क‍िया वह दो शहरों को जोड़ने वाला इलाका है. बताया जा रहा है क‍ि वह झांसी का बबीना का इलाका है. सूत्रों से म‍िली जानकारी के अनुसार, यूपी एसटीएफ टीम को कई परेशान‍ियां सामने आई. जहां एनकाउंटर हुआ उस जगह बेहद घना जंगल था. कटीली झाड़ियां थी और पीछे नहर थी. उसके थोड़ा सा आगे पारीछा बांध था.

बताया जा रहा है यूपीएसटीएस को सटीक सूचना म‍िली थी. इसके बाद टीम ने दोनों शार्प शूटर असद और गुलाम को घेर ल‍िया और उन्‍हें सरेंडर करने को कहा. इसके बाद असद अहमद और गुलाम ने विदेशी पिस्टल से यूपी एसटीएफ की टीम पर फायरिंग कर दी. ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद दोनों शार्प शूटर असद और गुलाम को मौके पर मार गिराया. वारदात स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद दोनों ही शवों को जिला अस्पताल भेज द‍िया गया है. इस बाबत यूपी के अधिकारी और सिपाही मौके पर मौजूद हैं. इलाके को पूरी तरह से कवर किया जा रहा है.

आख‍िर यूपी STF की क‍िस टीम ने अतीक के बेटे असद अहमद को क‍िया ढेर, जानें इस एनकांटर में कौन-कौन था शाम‍िल?

प्रयागराज एनकाउंटर में शाम‍िल शूटर्स का क्‍या हुआ 1. शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान प्रयागराज पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा गया.2. शूटर्स की कार चला रहा अरबाज प्रयागराज पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा गया.3. शूटआउट में फुटेज में फायरिंग करते दिखे असद और मोहम्मद गुलाम एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मारे गए.

राजस्‍थान में छुपा हुआ है गुड्डू मुस्‍ल‍िम1. गुड्डू मुस्लिम – गुड्डू मुस्लिम अजमेर में छिपा है और यूपीएसटीएफ ने उसे दबोचने के लिए घेराबंदी कर ली है. खबर है कि वह दरगाह के आसपास ही छिपा है.

अभी भी फरार1. अरमान2. साबिररइन दोनों पर भी पांच-पांच लाख रुपए का इनाम है
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 13, 2023, 15:57 IST

[ad_2]

Source link