[ad_1]

हाइलाइट्सढाई लाख रिश्वत दी, 20 हजार की कमी पर बाइक और मोबाइल ले गई पुलिसएसआई संजय गौड़, कांस्टेबल सुनील, विक्रांत और जितेंद्र निलंबितरामवीर के भाई ने एसएसपी को दी शिकायत में लगाए गंभीर आरोपबदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिनावर थाना इलाके में वर्दी का दुरुपयोग करने और एक मासूम को स्मैक तस्कर के रूप में फंसाने का मामला सामने आया है. इसमें पांच लाख रुपये की मांग करने के आरोप में एक उप निरीक्षक ‘दरोगा’ और तीन आरक्षी ‘कांस्टेबल’ को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार शिकायत मिलने पर मामले की जांच की गई और पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप सही पाए गए. उन्होंने बताया कि यह भी पता चला है कि इन पुलिसकर्मियों ने पीड़िता के भाई से उसकी रिहाई के लिए 2.30 लाख रुपये भी वसूल किए थे. पुलिस ने पीड़िता के भाई द्वारा दी गई शिकायत के हवाले से बताया कि बिनावर थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव के रामवीर को पुलिस ने हाल ही में स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था और झूठे साक्ष्य पेश कर जेल भी भेज दिया था.
रामवीर के भाई ने एसएसपी को दी शिकायत में लगाए गंभीर आरोपरामवीर के भाई सतेंद्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ‘एसएसपी’ को अर्जी देकर शिकायत की कि उसके भाई को एनडीपीएस के फर्जी मामले में जेल भेज दिया गया है. उसने शिकायत की कि रामवीर को दो दिन तक थाने में रखा गया जहां उसकी जमकर पिटाई की गई और आरक्षी सुनील ने उसे फोन कर बताया कि उसके भाई को पांच किलो अफीम रखने के आरोप में जेल भेजा जा रहा है. जब सत्येंद्र ने कहा कि उसका भाई निर्दोष है तो आरक्षी ने उप निरीक्षक की तरफ से पांच लाख रुपये मांगे और बाद में ढाई लाख रुपये में बात पक्की की.
ढाई लाख रिश्वत दी, 20 हजार की कमी पर बाइक और मोबाइल ले गई पुलिससत्येंद्र ने शिकायत में कहा कि उसने किसी तरह 2.30 लाख रुपये का इंतजाम किया और पुलिसकर्मी 20 हजार रुपये की कमी के एवज में उसकी मोटरसाइकिल और मोबाइल ले गए. हालांकि, अगले दिन मोटरसाइकिल और मोबाइल वापस कर दिए. उन्‍होंने आरोप लगाया कि रुपये लेने के बावजूद भाई को रिहा नहीं किया और 1.50 ग्राम स्मैक बरामद दिखाते हुए उसका चालान कर दिया.
एसआई संजय गौड़, कांस्टेबल सुनील, विक्रांत और जितेंद्र निलंबितशिकायत मिलने के बाद एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने पुलिस अधीक्षक ‘नगर’ अमित किशोर श्रीवास्तव से प्रारंभिक जांच कराई, जिन्होंने एसआई को दोषी ठहराते हुए रिपोर्ट सौंप दी. एसएसपी ने बताया कि बाद में पुलिस अधीक्षक ‘ग्रामीण’ सिद्धार्थ वर्मा ने विस्तृत जांच की, जिन्होंने चारों पुलिसकर्मियों को दोषी पाया और अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी, जिसके बाद एसआई संजय गौड़ और कांस्टेबल सुनील, विक्रांत और जितेंद्र को निलंबित कर दिया गया. एसएसपी ने बताया कि चारों के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Badaun news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 23:19 IST

[ad_2]

Source link